मेहनत रंग लाई छात्र-छात्राओं के हित के लिए दतिया में मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी ने नया कॉलेज खोलने की स्वीकृति प्रदान
दतिया / मेहनत रंग लाई छात्र-छात्राओं के हित के लिए दतिया में मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी ने नया कॉलेज खोलने की स्वीकृति प्रदान की अब नहीं होंगे छात्र एडमिशन से वंचित
मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया जी माननीय शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी जी
शिशुपाल सिंह यादव उर्फ बाहुबली छात्र नेता एवं वर्तमान ग्रामीण कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष
दतिया विदित हो कि शासकीय पीजी कॉलेज दतिया में एडमिशन सीट संख्या कम होने की वजह से और कॉलेज संख्या से कई गुना अधिक कॉलेज में 9000 छात्र होने से विगत कई वर्षों से एडमिशन के लिए बहुत परेशानी होती थी और हजारों की संख्या में छात्र एडमिशन से वंचित रह जाते थे और पढ़ाई छोड़ कर घर बैठ जाते थे
एडमिशन करवाने के लिए हमें आंदोलन करने पड़ते थे 2 साल पहले एक नए कॉलेज खुलवाने एवं अन्य समस्याओं को लेकर में भूख हड़ताल पर बैठा था कॉलेज के बहार पर भाजपा सरकार ने हम पर लाठीचार्ज कर दिया था जब माननीय सिंधिया जी मेरा अनशन तुड़वाने आए थे मैं तब उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सरकार आने वाली है तुम चिंता मत करो तुम्हारी मांग पूरी की जाएगी इसके बाद सिंधिया जी कुछ दिनों पहले दतिया दौरे पर आए तो मैंने वह बात याद दिलाई की दतिया में बहुत सारे छात्र एडमिशन से वंचित रह जाते हैं और पढ़ाई छोड़ कर घर बैठ जाते हैं एक नया कॉलेज खुल जाए तो छात्र-छात्राएं पढ़ाई से वंचित ना रहे और माननीय सिंधिया जी ने आश्वासन दिया एवं कमलनाथ जी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया और कुछ दिन ही बात कमलनाथ जी के यहां से आधे स्वीकृत हो गया कि दतिया में एक नया कॉलेज खोला जाए इस प्रकार हमारी आपकी और छात्र-छात्राओं की मेहनत रंग लाई
और कल कॉलेज में आदेश आ गया एक और नया कॉलेज खोलने के लिए।