मप्र में महिला पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नही,नशीला पदार्थ सुंघाकर,अपहरण कर बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

मप्र में महिला पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नही,नशीला पदार्थ सुंघाकर,अपहरण कर बंधक बनाकर किया दुष्कर्म



 



“बड़ा सवाल ये है कि!!! जब महिला पुलिसकर्मी ही राज्य में सुरक्षित नहीं हैं तो फिर आम महिलाओं और बेटियों का हाल क्या होगा”

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कंपू थाने में पदस्थ महिला आरक्षक को अपहरण कर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने की वारदात का खुलासा हुआ है। 6 युवकों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर महिला आरक्षक का अपहरण किया था,इसके बाद महिला आरक्षक बेहोश हो गई। जब होश आया तो शरीर पर कपड़े नहीं थे। उसके साथ गलत काम हो चुका था। आरोपित उसका वीडियो बना रहा था। अपहरण में मुख्य आरोपी लोकेन्द्र पुत्र जयसिंह किरार नाम का युवक है,जिसने महिला आरक्षक के साथ अपहरण के बाद दुष्कर्म की वारदात की है। महिला आरक्षक ने शनिवार को आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। महिला आरक्षक के द्वारा मामला दर्ज करवाने के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। ग्वालियर के कंपू थाने में पदस्थापित महिला आरक्षक का अपहरण कर आरोपियों ने उसके साथ रेप किया। महिला आरक्षक ने कहा है कि आरोपियों ने अपहरण के बाद उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया। उसके बाद रेप किया।


क्या है पूरा मामला


दरअसल, यह घटना एक महीने पहले की है। महिला आरक्षक ने कहा कि 27 दिसंबर 2019 को आरोपियों ने अपहरण कर मेरा रेप किया। वहीं इतने दिन बाद एफआईआर दर्ज करवाने की बात पर पीड़िता ने कहा कि वे लोग मेरे भाई को मारने की धमकी दे रहे थे। इस बात से मैं डर गई थी। महिला आरक्षक की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
आरोपियों का खौफ इतना था कि महिला आरक्षक उनके डर से अपने साथ हुई ज्यादती की घटना को लेकर एक महीने तक चुप रही। पीड़िता ने कहा कि अपहरण कर वे लोग मुझे एक कमरे में ले गए थे, जहां मेरे साथ दुष्कर्म किया। साथ ही उन लोगों ने धमकी भी दी थी कि अगर किसी को इसके बारे में जानकारी दी तो तुम्हारे भाई की हत्या कर देंगे।


फर्जी शादी का प्रमाण पत्र बनाकर धमकाया


पीड़िता ने शिकायत में यह भी कहा कि आरोपित व उसके परिजन ने घटना वाले दिन उसके आधार कार्ड, अंकसूची, फोटो भी पर्स से निकाल लिए थे। इसी आधार पर उन्होंने नोटरी में शादी का रजिस्ट्रेशन कराकर शादी का फर्जी दस्तावेज बनाए हैं। जब भी पीड़िता पुलिस में शिकायत करने की बात कहती तो आरोपित यही कहकर धमका देता था कि वह सबूत के तौर पर यह दिखा देगा कि तुमने उससे शादी की है।


हालही में आरक्षक की पत्नी के साथ भी हुआ था दुष्कर्म


कुछ दिन पहले ही ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में एक आरक्षक की पत्नी का भी अपहरण हुआ था। उस मामले में आरोपियों ने आरक्षक की पत्नी को पांच महीने तक यूपी में अपहरण कर रखा था। इस दौरान उससे रेप करते रहे। लेकिन पुलिस आरक्षक की पत्नी को ढूंढने में कामयाब नहीं हुई। सतीश शर्मा नाम के आरोपी के खिलाफ महिला ने लौटकर थाटीपुर थाने में अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।