मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ व्यापारी संघ लामबंद

मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ व्यापारी संघ लामबंद


‘नो हाॅकर्स जोन’और’नो व्हीकल जोन’ घोषित करने नगर निगम को अल्टीमेटम





भोपाल / न्यू मार्केट में बढ़े अतिक्रमण के खिलाफ व्यापारी संघ लामबंद हो गया है। संघ ने मार्केट को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ नो व्हीकल जोन बनाने की प्लानिंग लागू करने के लिए नगर निगम को 20 फरवरी तक का अल्टीमेटम दिया है। समयसीमा में सुनवाई नहीं होने पर संघ ने 21 फरवरी से दुकानें अनिश्चितकाल तक बंद कर आंदोलन करेंगे।


संघ का कहना है कि हाॅकर्स के अतिक्रमण से न्यू मार्केट अव्यवस्थित हो गया है। महिलाओं और बच्चों को परेशानी होती है। साथ ही पर्स चोरी, जेब कटने जैसी घटनाएं भी हो रही हैं। साथ ही आग जैसी घटनाएं होने पर अतिक्रमण के कारण बाजार में फायर बिग्रेड भी नहीं पहुंच सकती है। इन सब मामलों को लेकर प्रशासन ने पहले मार्केट को नो-हाॅकर्स जोन और नो व्हीकल जोन बनाने का प्रस्ताव तैयार था। संघ उसी प्रस्ताव को लागू करने की मांग कर रहा है।


इधर, इस मामले में अफसर मौन हैं तो बीजेपी से लेकर कांग्रेस का कहना है कि नगर निगम को इस दिशा में सख्त कदम उठाना चाहिए। न्यू मार्केट व्यापारी संघ हमारी मांग न्यू मार्केट को नो हाॅकर्स जोन और नो व्हीकल जोन बनाने की है। नगर निगम को इस मामले को देखना चाहिए। नगर निगम को कार्रवाई करना चाहिए।