लोकायुक्त ने 40 हजार की रिश्वत लेते,बिजली विभाग के सहायक यंत्री को गिरफ्तार किया

लोकायुक्त ने 40 हजार की रिश्वत लेते,बिजली विभाग के सहायक यंत्री को गिरफ्तार किया


धार। लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने धार जिले के धामनोद में बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए विद्युत विभाग के सहायक यंत्री व एक कर्मचारी को रिश्वत के मामले में पकड़ा। मौके पर टीम ने अधिकारी से रिश्वत के नकद 40 हजार रुपए भी जब्त किए हैं। लोकायुक्त टीम ने पंचनामा बनाकर मामले में प्रकरण दर्ज किया है।


क्या है मामला


जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर को अजय पिता गणेश पाटीदार ने लोकायुक्त टीम को एक आवेदन प्रस्तुत किया। इसमें बताया कि हमारे घर का बिजली बिल बड़े पापा महादेव पाटीदार के नाम से आता हैं। करीब 15 दिन पहले सहायक यंत्री रंजीत कुमार सिंह घर आए और मीटर निकालकर ले गए। पूछने पर बताया कि मीटर में गड़बड़ी है, किन्तु उस वक्त कोई भी पंचनामा जैसी कार्रवाई नहीं की। साथ ही उन्हीं के लाइनमैन पे सीधे लाइन से कनेक्शन जोड़ दिया। सहायक यंत्री बोले कि तुम अवैध कनेक्शन कर बिजली चोरी कर रहे हो, तुम्हारा बिजली चोरी का प्रकरण बनाया जाएगा। चोरी का प्रकरण नहीं बनाने के एवज में सहायक यंत्री ने 70 हजार रुपए मांगे। लोकायुक्त ने एक आरक्षक कमलेश परिहार को अजय के साथ भेजा व दोनों की बातचीत के दौरान रिश्वत की मांग की पुष्टि होने पर टीम के सदस्यों ने बुधवार को कार्रवाई की। लोकायुक्त ने ट्रेप दल गठित कर आरोपी को आवदेक से संविदा हेल्पर नरेश कुमार नागेश्वर के माध्यम से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया। टीम ने रंजीत कुमार सिंह, सहायक यंत्री तथा नरेश कुमार संविदा हेल्पर के खिलाफ धारा 7 भ्रनि अधिनियम 1998 एवं सहपठित धारा 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज किया है।