कोरोना वायरस का कहर अब डीज़ल-पेट्रोल पर

कोरोना वायरस का कहर अब डीज़ल-पेट्रोल पर


क़ीमतों में भारी कटौती, जानिए आपके शहर में कितने हुए दाम


नई दिल्ली / रविवार,9 फ़रवरी को देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी कमी आई है। इससे पहले शुक्रवार को भी भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट आई थी। गिरावट का यह सिलसिला 12 जनवरी से ही जारी है। यानी आज ग्राहकों को एक लीटर पेट्रोल और डीजल के लिए शनिवार के मुकाबले कम पैसे चुकाने होंगे। कोरोनावायरस का संकट उजागर होने के बाद से दुनिया के सबसे बडे़ तेल आयातक चीन में आर्थिक गतिविधियां लगातार सुस्त हो रही हैं। इसका असर क्रूड की खपत पर पड़ रहा है और इसका दाम कम हो गया है, जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम में भी कमी आ रही है। 


चार महानगरों में इतनी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत



रविवार को दिल्ली और मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 22 पैसे कम हुई है, कोलकाता में इसका दाम 21 पैसे कम हुआ है और चेन्नई में 23 पैसे। इसके बाद इसकी कीमत क्रमश: 72.23, 77.89, 74.92 और 75.04 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की बात करें, तो दिल्ली और कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 20 पैसे कम हुई है। वहीं मुंबई और चेन्नई में एक लीटर डीजल की कीमत 21 पैसे कम हुई है। इसके बाद इसकी कीमत क्रमश: 65.23, 67.59, 68.36 और 68.89 रुपये प्रति लीटर हो गई है।


अन्य प्रमुख शहरों में यह रही पेट्रोल की कीमत




































































































शहरपेट्रोल की कीमत (9 फरवरी 2020)पेट्रोल की कीमत (8 फरवरी 2020)
नई दिल्ली72.23 रुपये72.45 रुपये
कोलकाता74.92 रुपये75.13 रुपये
मुंबई77.89 रुपये78.11 रुपये
चेन्नई75.04 रुपये75.27 रुपये
रायपुर72.99 रुपये73.17 रुपये
नोएडा74.06 रुपये74.10 रुपये
चंडीगढ़68.29 रुपये68.50 रुपये
लखनऊ73.97 रुपये74.13 रुपये
आगरा73.91 रुपये74.11 रुपये
अलीगढ़74.18 रुपये74.21 रुपये
इलाहाबाद74.30 रुपये74.18 रुपये
गाजियाबाद73.92 रुपये74.06 रुपये
वाराणसी74.35 रुपये74.61 रुपये
भोपाल80.58 रुपये80.42 रुपये
इंदौर80.57 रुपये80.67 रुपये
बीकानेर78.20 रुपये78.27 रुपये
जयपुर76.35 रुपये76.54 रुपये
जैसलमेर 77.02 रुपये77.49 रुपये

 


इतना हुआ एक लीटर डीजल का दाम




































































































शहरडीजल की कीमत (9 फरवरी 2020)डीजल की कीमत (8 फरवरी 2020)
नई दिल्ली65.23 रुपये65.43 रुपये
कोलकाता67.59 रुपये67.79 रुपये
मुंबई68.36 रुपये68.57 रुपये
चेन्नई68.89 रुपये69.10 रुपये
गुड़गांव64.61 रुपये64.60 रुपये
नोएडा65.44 रुपये65.49 रुपये
चंडीगढ़62.10 रुपये62.29 रुपये
लखनऊ65.37 रुपये65.54 रुपये
आगरा65.28 रुपये65.50 रुपये
अलीगढ़65.56 रुपये65.60 रुपये
इलाहाबाद65.75 रुपये65.61 रुपये
गाजियाबाद65.30 रुपये65.44 रुपये
वाराणसी65.80 रुपये66.10 रुपये
भोपाल71.61 रुपये71.47 रुपये
इंदौर71.62 रुपये71.72 रुपये
बीकानेर72.20 रुपये72.26 रुपये
जयपुर70.48 रुपये70.66 रुपये
जैसलमेर 71.11 रुपये71.55 रुपये

 


प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत


बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बादल इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

कीमत तय करने का ये है आधार


विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं।

पेट्रोल में कितना हिस्सा टैक्स का


खुदरा बिकने वाले पेट्रोल और डीजल के लिए जितनी रकम का आप भुगतान करते हैं, उसमें आप 55.5 फीसदी पेट्रोल के लिए और 47.3 फीसदी डीजल के लिए आप टैक्स चुका रहे होते हैं।

डीलर भी जोड़ते हैं अपना मार्जिन


डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image