कोरोना वायरस का कहर अब डीज़ल-पेट्रोल पर

कोरोना वायरस का कहर अब डीज़ल-पेट्रोल पर


क़ीमतों में भारी कटौती, जानिए आपके शहर में कितने हुए दाम


नई दिल्ली / रविवार,9 फ़रवरी को देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी कमी आई है। इससे पहले शुक्रवार को भी भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट आई थी। गिरावट का यह सिलसिला 12 जनवरी से ही जारी है। यानी आज ग्राहकों को एक लीटर पेट्रोल और डीजल के लिए शनिवार के मुकाबले कम पैसे चुकाने होंगे। कोरोनावायरस का संकट उजागर होने के बाद से दुनिया के सबसे बडे़ तेल आयातक चीन में आर्थिक गतिविधियां लगातार सुस्त हो रही हैं। इसका असर क्रूड की खपत पर पड़ रहा है और इसका दाम कम हो गया है, जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम में भी कमी आ रही है। 


चार महानगरों में इतनी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत



रविवार को दिल्ली और मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 22 पैसे कम हुई है, कोलकाता में इसका दाम 21 पैसे कम हुआ है और चेन्नई में 23 पैसे। इसके बाद इसकी कीमत क्रमश: 72.23, 77.89, 74.92 और 75.04 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की बात करें, तो दिल्ली और कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 20 पैसे कम हुई है। वहीं मुंबई और चेन्नई में एक लीटर डीजल की कीमत 21 पैसे कम हुई है। इसके बाद इसकी कीमत क्रमश: 65.23, 67.59, 68.36 और 68.89 रुपये प्रति लीटर हो गई है।


अन्य प्रमुख शहरों में यह रही पेट्रोल की कीमत




































































































शहरपेट्रोल की कीमत (9 फरवरी 2020)पेट्रोल की कीमत (8 फरवरी 2020)
नई दिल्ली72.23 रुपये72.45 रुपये
कोलकाता74.92 रुपये75.13 रुपये
मुंबई77.89 रुपये78.11 रुपये
चेन्नई75.04 रुपये75.27 रुपये
रायपुर72.99 रुपये73.17 रुपये
नोएडा74.06 रुपये74.10 रुपये
चंडीगढ़68.29 रुपये68.50 रुपये
लखनऊ73.97 रुपये74.13 रुपये
आगरा73.91 रुपये74.11 रुपये
अलीगढ़74.18 रुपये74.21 रुपये
इलाहाबाद74.30 रुपये74.18 रुपये
गाजियाबाद73.92 रुपये74.06 रुपये
वाराणसी74.35 रुपये74.61 रुपये
भोपाल80.58 रुपये80.42 रुपये
इंदौर80.57 रुपये80.67 रुपये
बीकानेर78.20 रुपये78.27 रुपये
जयपुर76.35 रुपये76.54 रुपये
जैसलमेर 77.02 रुपये77.49 रुपये

 


इतना हुआ एक लीटर डीजल का दाम




































































































शहरडीजल की कीमत (9 फरवरी 2020)डीजल की कीमत (8 फरवरी 2020)
नई दिल्ली65.23 रुपये65.43 रुपये
कोलकाता67.59 रुपये67.79 रुपये
मुंबई68.36 रुपये68.57 रुपये
चेन्नई68.89 रुपये69.10 रुपये
गुड़गांव64.61 रुपये64.60 रुपये
नोएडा65.44 रुपये65.49 रुपये
चंडीगढ़62.10 रुपये62.29 रुपये
लखनऊ65.37 रुपये65.54 रुपये
आगरा65.28 रुपये65.50 रुपये
अलीगढ़65.56 रुपये65.60 रुपये
इलाहाबाद65.75 रुपये65.61 रुपये
गाजियाबाद65.30 रुपये65.44 रुपये
वाराणसी65.80 रुपये66.10 रुपये
भोपाल71.61 रुपये71.47 रुपये
इंदौर71.62 रुपये71.72 रुपये
बीकानेर72.20 रुपये72.26 रुपये
जयपुर70.48 रुपये70.66 रुपये
जैसलमेर 71.11 रुपये71.55 रुपये

 


प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत


बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बादल इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

कीमत तय करने का ये है आधार


विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं।

पेट्रोल में कितना हिस्सा टैक्स का


खुदरा बिकने वाले पेट्रोल और डीजल के लिए जितनी रकम का आप भुगतान करते हैं, उसमें आप 55.5 फीसदी पेट्रोल के लिए और 47.3 फीसदी डीजल के लिए आप टैक्स चुका रहे होते हैं।

डीलर भी जोड़ते हैं अपना मार्जिन


डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।


Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
दतिया में 1101 कलशों को लेकर निकली भव्य शोभा यात्रा
संत श्री 1008 बैदेही बल्लभ शरण महाराज का हुआ अभिनंदन
प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोला बाजार, व्यापारी नहीं चाहते खोलना