जिले में 15 से अधिक सड़कों को सुधारने के लिए केंद्र सरकार से मिले 112 करोड़ रुपए

जिले में 15 से अधिक सड़कों को सुधारने के लिए केंद्र सरकार से मिले 112 करोड़ रुपए


रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और जशपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने 150 करोड़ दिए हैं। पीएमजीएसवाय (प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना) के अंतर्गत इन पैसों से 40 से अधिक गांव में नई सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। रायगढ़ में 30 से अधिक गांव को जोड़ने के लिए 111 करोड़ 81 लाख रुपए का इस्टीमेट बनाया है। वहीं बाकी बची राशि से जशपुर के गांवों में सड़क सुधार का काम होगा। तहसीलवार ऑनलाइन टेंडर बुलाए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।


सांसद ने पत्र लिखकर मांगी थी केंद्र से मदद


सांसद गोमती साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख ग्रामीण क्षेत्रों की बदहाल सड़कों को सुधारने के लिए मदद मांगी थी। केंद्र सरकार ने रायगढ़ और जशपुर के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का नए सिरे से निर्माण के लिए एक मुश्त डेढ़ सौ करोड़ रुपए जिला पंचायत को दिए हैं। ग्रामीण इलाकों में सड़कें सही नहीं होने के कारण लोगों को आपातकाल में अस्पताल पहुंचने में भी मुश्किल होती है। इन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनाई गई सड़कें पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं।


रायगढ़ जिले के 30 से ज्यादा गांव को मिलेगी नई सड़क



  • बरमकेला-सोहेला-करनपाली-महासमुंद बॉर्डर- 24 किमी लागत 14.75 करोड़ रुपए

  • देवगांव से खर्गीडीह नवापारा बड़े- 9.25 किमी, लागत 3.20 करोड़ रुपए

  • पटेलपाली से पुटकापुरी एनएच तक- 13.35 किमी, लागत 8.41 करोड़ रुपए

  • एनएच कोड़ातराई से औरदा तक-5.4 किमी, लागत 2.33 करोड़ रुपए

  • पुसौर से बड़े भंडार छानगढ़ी तक-5.85 किमी, लागत 2.63 करोड़ रुपए

  • रायगढ़ हमीरपुर से सपनई चौक तक- 12.75 किमी, लागत 8 करोड़ रुपए

  • कोटेला से कोसीर और सिंघनपुर मल्दा तक- 21.7 किमी, लागत 13.64 करोड़ रुपए

  • रायगढ़ सारंगढ़ रोड से गोथाला छोटे तक- 11.2 किेमी, लागत 4.35 करोड़ रुपए

  • कापू से सल्का धरमजयगढ़- 6 किमी लागत 1.86 करोड़ रुपएपाकरगांव से तोलमा लैलूंगा- 23 किमी, लागत 7.45 करोड़ रुपए

  • कांटाकलिया से किलकला लैलूंगा- 25 किमी, लागत 7.77 करोड़ रुपए

  • छाल टू काफरमार्ग रिलो कुरू धरमजयगढ़- 8.15 किमी, लागत 5.30 करोड़ रुपए

  • रायगढ़ खरसिया, से बाम्हनपाली, चपले खरसिया- 14 किमी, लागत 5.05 करोड़ रुपए

  • खम्हार से रावणभाटा, गोरपार खरसिया- 10.2 किमी, लागत 3.49 करोड़ रुपए

  • धरमयजगढ़ से हाटी रोड पुरूंगा तक- 9 किमी, लागत 2.97 करोड़ रुपए


जशपुर जिले में बनेंगी 6 सड़कें : जशपुर जिले में बनकम्बो से कुनकुरी साढ़े 10 किमी, कुनकुरी से दुलदुला साढ़े 14 किमी,डोभ से दुलदुला 11 किमी, महादेवडांड़ से बिमड 21 किमी, कांसाबेल से शब्दमुंडा साढ़े 17 किमी ,मनोरा से डांड़गांव साढ़े 10 किमी की सड़कों को प्राथमिकता दी गई है। इनकी अवधि 10 साल से अधिक हो चुकी है या फिर यह नेशनल हाइवे को सीधे गांव को जोड़ती है।


टेंडर कर रहे हैं, हफ्तेभर में पूरी कर लेंगे प्रक्रिया


खराब सड़कों की सूची बनाकर स्वीकृति के लिए केंद्र को भेजी गई थी। इस पर शासन से स्वीकृति आ गई है, हमने 10 साल पुरानी सड़कों के लिए ऑनलाइन टेंडर कॉल की तैयारी पूरी कर ली है। एक सप्ताह के भीतर यह औपचारिकता भी पूरी कर ली जाएगी।


वीके मिंझ, ईई पीएमजेएसवाई


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना