जिले में 15 से अधिक सड़कों को सुधारने के लिए केंद्र सरकार से मिले 112 करोड़ रुपए
रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और जशपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने 150 करोड़ दिए हैं। पीएमजीएसवाय (प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना) के अंतर्गत इन पैसों से 40 से अधिक गांव में नई सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। रायगढ़ में 30 से अधिक गांव को जोड़ने के लिए 111 करोड़ 81 लाख रुपए का इस्टीमेट बनाया है। वहीं बाकी बची राशि से जशपुर के गांवों में सड़क सुधार का काम होगा। तहसीलवार ऑनलाइन टेंडर बुलाए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
सांसद ने पत्र लिखकर मांगी थी केंद्र से मदद
सांसद गोमती साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख ग्रामीण क्षेत्रों की बदहाल सड़कों को सुधारने के लिए मदद मांगी थी। केंद्र सरकार ने रायगढ़ और जशपुर के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का नए सिरे से निर्माण के लिए एक मुश्त डेढ़ सौ करोड़ रुपए जिला पंचायत को दिए हैं। ग्रामीण इलाकों में सड़कें सही नहीं होने के कारण लोगों को आपातकाल में अस्पताल पहुंचने में भी मुश्किल होती है। इन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनाई गई सड़कें पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं।
रायगढ़ जिले के 30 से ज्यादा गांव को मिलेगी नई सड़क
- बरमकेला-सोहेला-करनपाली-महासमुंद बॉर्डर- 24 किमी लागत 14.75 करोड़ रुपए
- देवगांव से खर्गीडीह नवापारा बड़े- 9.25 किमी, लागत 3.20 करोड़ रुपए
- पटेलपाली से पुटकापुरी एनएच तक- 13.35 किमी, लागत 8.41 करोड़ रुपए
- एनएच कोड़ातराई से औरदा तक-5.4 किमी, लागत 2.33 करोड़ रुपए
- पुसौर से बड़े भंडार छानगढ़ी तक-5.85 किमी, लागत 2.63 करोड़ रुपए
- रायगढ़ हमीरपुर से सपनई चौक तक- 12.75 किमी, लागत 8 करोड़ रुपए
- कोटेला से कोसीर और सिंघनपुर मल्दा तक- 21.7 किमी, लागत 13.64 करोड़ रुपए
- रायगढ़ सारंगढ़ रोड से गोथाला छोटे तक- 11.2 किेमी, लागत 4.35 करोड़ रुपए
- कापू से सल्का धरमजयगढ़- 6 किमी लागत 1.86 करोड़ रुपएपाकरगांव से तोलमा लैलूंगा- 23 किमी, लागत 7.45 करोड़ रुपए
- कांटाकलिया से किलकला लैलूंगा- 25 किमी, लागत 7.77 करोड़ रुपए
- छाल टू काफरमार्ग रिलो कुरू धरमजयगढ़- 8.15 किमी, लागत 5.30 करोड़ रुपए
- रायगढ़ खरसिया, से बाम्हनपाली, चपले खरसिया- 14 किमी, लागत 5.05 करोड़ रुपए
- खम्हार से रावणभाटा, गोरपार खरसिया- 10.2 किमी, लागत 3.49 करोड़ रुपए
- धरमयजगढ़ से हाटी रोड पुरूंगा तक- 9 किमी, लागत 2.97 करोड़ रुपए
जशपुर जिले में बनेंगी 6 सड़कें : जशपुर जिले में बनकम्बो से कुनकुरी साढ़े 10 किमी, कुनकुरी से दुलदुला साढ़े 14 किमी,डोभ से दुलदुला 11 किमी, महादेवडांड़ से बिमड 21 किमी, कांसाबेल से शब्दमुंडा साढ़े 17 किमी ,मनोरा से डांड़गांव साढ़े 10 किमी की सड़कों को प्राथमिकता दी गई है। इनकी अवधि 10 साल से अधिक हो चुकी है या फिर यह नेशनल हाइवे को सीधे गांव को जोड़ती है।
टेंडर कर रहे हैं, हफ्तेभर में पूरी कर लेंगे प्रक्रिया
खराब सड़कों की सूची बनाकर स्वीकृति के लिए केंद्र को भेजी गई थी। इस पर शासन से स्वीकृति आ गई है, हमने 10 साल पुरानी सड़कों के लिए ऑनलाइन टेंडर कॉल की तैयारी पूरी कर ली है। एक सप्ताह के भीतर यह औपचारिकता भी पूरी कर ली जाएगी।
वीके मिंझ, ईई पीएमजेएसवाई