जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर गिरी गाज, हुवे निलंबित को निलम्बित विभागीय कार्रवाई की संस्तुतिकमिश्नर ने कराई जाॅंच तो स्कूलों की नियुक्ति में अनियमितताओं का खुला पिटारा
आजमगढ / जनपद के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में 20 प्रधानाध्यापकों/प्रधानाध्यापिकाओं के साथ ही 45 कला वर्ग व भाषा विषय के व 20 विज्ञान विषय के सहायक अध्यापकों के चयन को अनुमोदित किये जाने का है मामला
कमिश्नर कनक त्रिपाठी ने अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक के पद पर नियम विरुद्ध तरीके से की गयी नियुक्तियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से अनुमोदित किये जाने के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के परिप्रक्ष्य में चार सदस्यीय जाॅंच समिति के माध्यम से जाॅंच कराई तो इन नियुक्तियों में भारी अनियमितताओं का खुलासा हुआ। मण्डलायुक्त ने जाॅंच में पाई गयी गंभीर किस्म की अनियमितताओं के कारण जहाॅं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय को निलम्बित कर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित करने की संस्तुति की है वहीं इन नियुक्तियों को निरस्त कर सतर्कता जाॅंच कराये जाने की भी सिफरिश शासन को भेज दी है।
इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने बताया कि अशासकीय जूनियर हाई स्कूलों में अनियमित तरीके से की गयी नियुक्ति के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के आधार पर अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में, संयुक्त शिक्षा निदेशक एपी वर्मा, एडी बेसिक डा. राजेश कुमार आर्य व संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी अनिल कुमार को सम्मिलित करते हुए चार सदस्यीय जाॅंच समिति का गठन कर बारीकी से जाॅंच करते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया गया था।
मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि जाॅंच समिति द्वारा उपलब्ध कराई गयी जाॅंच रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पाण्डेय द्वारा नियुक्ति हेतु पूर्वानुमति देते समय संस्था में कार्यरत अध्यापकों की शैक्षिक एवं प्रशिक्षण अर्हता से सम्बन्धित अंक पत्र व प्रमाण पत्र नियुक्ति/अनुमोदन से सम्बन्धित पत्रजात का परीक्षण नहीं किया गया है। यह भी उल्लेख किया गया है कि जनपद आज़मगढ़ के दुर्बासा, बनगाॅंव, हाजीपुर बम्हौर, तहबरपुर, बनाखुर्द, गंगटिया, रानीपुर रजमो, अहियायी, मेहमौनी, सुदईपुर, गजेन्द्रपट्टी, बेलकुण्डा, चेवता, आज़मपुर, शेखमौली, खाझेपुर, खानपुर, पकड़ी व चण्डेश्वर स्थित कुल 20 अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में 20 प्रधानाध्यापकों/प्रधानाध्यापिकाओं के चयन का अनुमोदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया है
मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में की गयी नियुक्तियों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय को गंभीर अनियमितता बरतने का दोषी पाये जाने पर उन्हें निलम्बित कर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित किये जाने, समस्त नियुक्तियों को निरस्त करने व सतर्कता जाॅंच कराये जाने की संस्तुति शासन को भेज दी है।