जीवन बीमा निगम में आए परिवर्तनों पर सिक्स सिग्मा ग्रुप का सेमिनार

जीवन बीमा निगम में आए परिवर्तनों पर सिक्स सिग्मा ग्रुप का सेमिनार






ग्वालियर / भारतीय जीवन बीमा निगम की जानकारी को तीव्र गति से समाज में पहुंचाने के उद्देश्य से छह एस बी ए अधिकारियों द्वारा सिक्स सिग्मा संगठन का गठन किया गया है।सिक्स सिग्मा ग्रुप के प्रवक्ता धर्मेन्द्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 7/2/20 को होटल साया इन में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल प्रवंधक जी के जेना थे।श्री जेना ने अपने उद्बोधन में बताया कि एल आई सी में आए परिवर्तन ग्राहक और संस्था दोनों के हित में रहेंगे।मुख्य वक्ता के रूप में विजय चांडक जी उपस्थित रहे।प्रबन्धक बी सी दुबे द्वारा एम डी आर टी कैसे करें विषय पर प्रभावी चर्चा की।इस अवसर पर सिक्स सिग्मा ग्रुप के संस्थापक महेश गुप्ता,पी के दास,धर्मेन्द्र गुप्ता, के सी कमल,सुदामा लाल ओझा,बृजेश शर्मा आदि ने जीवन बीमा के क्षेत्र में आए परिवर्तनों के बारे में जानकारी दी।बैठक में सौ उपस्थित अभिकर्ताओं में राजेश भदोरिया,आनंद जैन,राजीव जैन,विशाल रपरिया, प्रमोद शर्मा , महेश नैनानी,सुजीत जाट, रामकुमार राठौर, होतम सिंह यादव, का इस वर्ष एम डी आर टी करने पर स्वागत हुआ।इनके द्वारा इस वर्ष तीन बार एम डी आर टी करके सी ओ टी करने का संकल्प लिया गया।