इस शिवरात्रि इन 5 राशि वालों पर बरसेगी महादेव की कृपा, बनेंगे सब काम

इस शिवरात्रि इन 5 राशि वालों पर बरसेगी महादेव की कृपा, बनेंगे सब काम





ऐसा माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन महादेव की पूजा और अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. भगवान शंकर भक्तों से बड़ी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. इसलिए महाशिवरात्रि पर भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. इस बार महाशिवरात्रि 21 फरवरी को मनाई जा रही है। इस महाशिवरात्रि पर कुछ खास राशियों को भोले भगवान की विशेष अनुकंपा प्राप्त होगी. आइए ज्योतिर्विद सूरज मिश्रा से जानते है कि महादेव इस महाशिवरात्रि किन राशि वालों का कल्याण करेंगे ।


मेष- मेष राषि वाले जातकों को भगवान शंकर की विशेष अनुकंपा का फल मिलेगा. इसके अलावा मेष राशि वालों का भाग्य इस समय उनका पूरा साथ देगा. अगर आप घर खरीदना चाहते हैं तो इसका भी पूरा योग बन रहा है. बच्चों के कारण आपके पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य लाभ भी ठीक बना रहेगा. कुल मिलाकर मेष राशिवालों के लिए उत्तम समय चल रहा है ।


वृषभ- इस महाशिवरात्रि वृषभ राशि वालों के धन में वृद्धि होगी. खासतौर से जो व्यापारी वर्ग है उसे खासा लाभ मिलेगा. कुछ पुराना धन अचानक मिलने का योग है. छोटी-मोटी यात्राएं कर सकते हैं. पद-प्रतिष्ठा के साथ-साथ समाजिक सम्मान में भी वृद्धि होगी. कमाई के नए रास्ते भी खुलेंगे. कोई मित्र आपके पास बड़ा काम लेकर आएगा जिससे आपको बहुत लाभ होगा. आपका विकास तेजी से होगा इसलिए नकारात्मक लोगों से बचकर रहें. महामृत्युंजय का जाप करें ।


सिंह- सिंह राशि वालों पर शंकर भगवान की विशेष कृपा बनी रहेगी. आप अपने कार्यक्षेत्र में बहुत अच्छे से प्रगति करेंगे और आपका आत्मबल प्रबल रहेगा. पारिवारिक सुख की पूरी प्राप्ति है. मां और पत्नी के स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है. पत्नी के साथ वाद-विवाद से बच कर रहें. आप जो काम कर रहे हैं उसमें लाभ की प्राप्ति होगी और कुछ नए कार्य भी प्रारंभ होंगे. सप्तशती का पाठ करें ।


तुला- तुला राशि के जो जातक वाहन, घर, बच्चों के अच्छे स्कूल में एडमिशन के लिए परेशान थे, उन्हें इस महाशिवरात्रि इन सबके अच्छे परिणाम मिलेंगे. अगर आप जमीन खरीदने की सोच रहे हैं तो इसका भी योग बन रहा है. शिवलिंग पर दही चढ़ाएं. तुला राशि वाले किसी रोग से परेशान न हों इसके लिए उन्हें खूब सारा जल पीना है ।


मीन- मीन राशि वाले जातकों के यात्राओं के साथ-साथ धन के भी योग बन रहे हैं. इस समय आप वाहन, जमीन समेत तमाम सुख-समृद्धि वाली चीजें खरीद सकते हैं. इस समय आपके शत्रुओं का दमन होगा. अगर आप किसी कानूनी पचड़े में हैं तो उसमें भी परिणाम आपके पक्ष में आएगा. इस समय आप जिस दिशा में जाएंगे, उस दिशा में विकास करेंगे ।




Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना