इंडियन आर्मी के शंकर ने जीती अबूझमाड़ की मैराथन

इंडियन आर्मी के शंकर ने जीती अबूझमाड़ की मैराथन


केन्या के साइमन दूसरे स्थान पर


नारायणपुर / जिला प्रशासन और पुलिस ने अबुझमाड़ मैराथन का आयोजन किया। इसके जरिए नक्सल प्रभावित इलाके में शांति का संदेश दिया गया। युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के मकसद से आयोजित इस दौड़ में देश के कई हिस्सों से प्रतिभागी पहुंचे। 21 किलोमीटर की इस रेस को जीतकर शंकर माथन ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रथम स्थान हासिल करने वाले शंकर को 1 लाख 21 हजार का पुरस्कार दिया गया। शंकर भारतीय सेना के जवान हैं। देहरादून में पोस्टेड शंकर हर रोज अपनी ड्यूटी के साथ मैराथन के लिए प्रैक्टिस करते हैं। इससे पहले शंकर 60 मैराथन रेस में हिस्सा ले चुके हैं।


पुलिस विभाग के मुताबिक, इस रेस में पेशेवर धावकों के अलावा आम लोगों ने भी हिस्सा लिया। बड़ी तादाद में यहां स्कूल और कॉलेज के युवा भी पहुंचे। करीब 11 हजार लोगों ने इस दौड़ में हिस्सा लिया। दूसरे स्थान पर केन्या के साइमन रहे। साइमन पेशेवर धावक हैं। उन्हें 61 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। छत्तीसगढ़ के दल्ली राजहरा के रामनारायण ने इस रेस में तीसरा स्थान प्राप्त कर 31 हजार के पुरस्कार को अपने नाम किया। महिला वर्ग में केन्या की एलिसा कमोनिया विजेता बनी। बस्तर संभाग से इस रेस में कोई भी खिलाड़ी विजेता की लिस्ट में शामिल नहीं हो सका।