ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने वाला अभूतपूर्व बजट 

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने वाला अभूतपूर्व बजट


भोपाल / केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा प्रस्तुत बजट को भाजपा नेताओं ने देश को आगे बढ़ाने, कृषि क्षेत्र को मजबूती, ग्रामीणों को सुविधाएं और पिछड़े लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला बताया है। केंद्रीय पंचायती राज, ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बजट को अभूतपूर्व और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि इसमें किसानों की आय दोगुनी करने के लिए संकल्प जताया गया है। तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि से बजट में कई ऐसे प्रावधान किए गए हैं, जिनसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लाभ होने के साथ किसानों की आय दोगुनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्ववर्ती यूपीए एवं कांग्रेसी सरकारों ने देश की प्रधानता को ध्यान में नहीं रखा था।




देश निर्माण व जनकल्याण का बजट 


 शिवराज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे देश के निर्माण और जनता के कल्याण का बजट बताया और कहा कि इसमें समाज के हर वर्ग के कल्याण का ध्यान रखा गया है। रेल, हवाई, सड़क कनेक्टिविटी एवं बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता पूरे भारत को जोड़ेगी। समृद्धशाली और शक्तिशाली नए भारत के निर्माण का बजट है।


विकास को रफ्तार देने वाला बजट


राकेश सिंह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने बजट को हर वर्ग की बेहतरी व विकास को रफ्तार देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर विपक्ष के दावे झूठे साबित हुए, अब केंद्र व राज्यों में कोई टकराव नहीं। बजट के आंकड़ों से साबित है कि मोदी सरकार ने जो कदम उठाए थे, वे अब फलीभूत होने लगे हैं।


टैक्स में छूट व लिमिट बढ़ाना क्रांतिकारी कदम


भार्गव मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि बजट सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी है। पांच लाख रुपए तक की सालाना आय वालों को टैक्स में छूट देना और टैक्स दरों में कटौती मध्यमवर्ग के लिए क्रांतिकारी कदम है। यह बजट गरीब को शक्ति, किसान को मजबूती और आम व्यक्ति को सम्मान देगा।


‘ईज ऑफ लिविंग’ का सुख देश को


 मप्र खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविंद मालू ने बजट को मंदी के दौर में तेजी लाने वाला एवं करों की कठोरता को निर्मलतासरलता देने वाला बताया। यह बजट ‘ईज ऑफ लिविंग’ का सुख देश के नागरिकों को देगा। इसमें गांव, गरीब और किसानों का कल्याण होगा, मांग पैदा होने से बाजार गुलजार होंगे।


मेक इन इंडिया के लक्ष्य को आगे बढ़ाएगा


भाजपा के मुख्य प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय ने कहा है कि बजट ‘मेक इन इंडिया” के दूरदर्शी लक्ष्य को आगे बढ़ाएगा। यह प्रगतिशील, विकासोन्मुखी और देश में वैश्विक व ज्यादा मजबूत अर्थव्यवस्था सुनिश्चित करने वाला बजट है। भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने बजट को प्रदेश हित में बताते हुए कहा कि पहली बार गांव व खेती किसानी के लिए 2.83 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। कृषि और गांव प्रधान मप्र की कमलनाथ सरकार इसका उपयोग राज्यहित में बखूबी कर सकती है।