गली-मोहल्लों में कर रहे फर्जी डॉक्टर कारोबार बोर्ड पर किराना दुकान, अंदर चलता है क्लीनिक

गली-मोहल्लों में कर रहे फर्जी डॉक्टर कारोबार बोर्ड पर किराना दुकान, अंदर चलता है क्लीनिक


शिवपुरी । कोलारस तहसील के ग्राम खरई में 5 से ज्यादा क्लीनिक फर्जी डॉक्टर चला रहे हैं, इनके पास न तो योग्यता है और न ही संबंधित क्षेत्र में डिग्री। इसके बाद भी यह एलोपैथी पद्धति से इलाज कर रहे हैं।  जबकि शासन के स्पष्ट आदेश हैं कि ऐसी क्लीनिकों को बंद कराया जाए और संबंधित के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हो। इन क्लीनिक संचालकों ने अपनी पहचान तक मिटा रखी है। क्लीनिक की पहचान के लिए साइन बोर्ड पर कोई नाम नहीं रहते थे, लेकिन कई लोगों ने यह तक हटा रखे हैं, क्योंकि कभी कार्रवाई हो तो इन पर कोई हाथ न डाल पाए। बोर्ड पर यह किराना दुकान तो कोई परामर्श केंद्र लिख देता है। फिर अपना काम करते हैं। 

अनपढ़, 12 वीं पास और ठेला चलाने वाले तक चला रहे हैं क्लीनिक :  स्वास्थ्य विभाग के द्वारा क्लीनिकों की जांच  कराई जाए तो इस दौरान भारी गड़बड़ी मिलेगी । अनपढ़, 12 वीं पास एवं ठेला चलाने वाले तक क्लीनिक पर फर्जी डॉक्टर बन बैठे थे।

 

जिले के तहसील कोलारस में ग्राम खरई में 5 से ज्यादा चल रहे फर्जी क्लीनिक, स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है इनका रिकॉर्ड।
द संस्कार न्यूज
दैनिक अयोध्या टाइम्स
एंटीकरप्शन न्यूज़

7000094067

9755274367
7999599979
9098782662