एक और गिरफ्तार मामला दबाने वाला एएसआई सस्पेंड

एक और गिरफ्तार मामला दबाने वाला एएसआई सस्पेंड


तिरला / मनावर मॉब लिंचिंग के दौरान बड़ा पत्थर मारकर गणेश की रीढ़ की हड्‌डी तोड़ने वाले की शिनाख्त हो गई है। इसी हमले के कारण गणेश की मौत हो गई थी। आरोपी का नाम भुरू पिता जुवानसिंह है। वह मनावर की उमरबन चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम साला का रहने वाला है। हालांकि अभी आरोपी भुरू पुलिस गिरफ्त से दूर है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक उसके बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस पूरे मामले से तिरला की लोकल पुलिस को भी दूर रखा गया है। इसके पीछे एक बड़ा कारण थाने के पुलिसकर्मियों की लापरवाही ही है।


थाने में दोनों पक्षों की बैठक... फिर भी गंभीरता नहीं


भास्कर ने खुलासा किया था कि तिरला थाने पर दोनों पक्षों की पुलिस की मौजूदगी में बैठक हुई थी, लेकिन मामले को रफा-दफा कर दिया गया। उस वक्त पुलिस गंभीरता से लेती, तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। एसपी आदित्यप्रताप सिंह की जांच में एएसआई रमेश चौहान दोषी पाए गए, जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वहीं शुक्रवार को सामने आए नए वीडियो के आधार पर एक और आरोपी लालू उर्फ लालसिंह भिलाला निवासी टेमलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी सिंह ने बताया, फुटेज में दिख रहे 30 लोगों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।


जनसुनवाई में भी पहुंचा था मामला
बताते हैं कि किसानों और मजदूरों के बीच रुपए के लेनदेन के बाद जब किसानों ने मजदूरों के एक साथी को उठा लिया था और अपने रुपए मांगे थे, तो मामला कलेक्टर की जनसुनवाई में भी पहुंचा था। तब भी मामला तिरला थाने पहुंचा था, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।


तिरला के टीआई एसआईटी में
इस पूरी घटना में तिरला थाना लगातार संदेह के घेरे में है। इसके बाद भी थाना प्रभारी को एसआईटी में शामिल करना सवाल खड़े कर रहा है। इस संबंध में एसपी सिंह का कहना है जिस एएसआई ने लापरवाही की, उसे हमने निलंबित कर दिया है। टीआई काे एसआईटी में लेने से जांच प्रभावित नहीं हाेगी।