दुःखद:पुलिस लाइन में सिपाही का शव मिलने से मचा हड़कंप,आत्महत्या की आशंका,कई दिनों से डिप्रेशन में था

दुःखद:पुलिस लाइन में सिपाही का शव मिलने से मचा हड़कंप,आत्महत्या की आशंका,कई दिनों से डिप्रेशन में था


पुलिस लाइन के गलियारों में चर्चा है कि पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में संबंद्ध था। उसे किसी थाने पर तैनाती नहीं मिल पाई थी, जिससे वह डिप्रेशन में था।अनुमान लगाया जा रहा है कि तनाव में आकर उसने पुलिस लाइन में पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर रात में कूद कर जान दे दी होगी। वैसे पुलिस की ओर से मामले की जांच की बात कही जा रही है।


महाराजगंज। उत्तरप्रदेश में पुलिसकर्मियों की आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन पुलिसकर्मी मौत को गले लगा रहे हैं। कभी कोई पुलिसकर्मी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लेता है तो कभी कोई पुलिसकर्मी फांसी लगा लेता है, फिर वजह चाहे नौकरी में तनाव हो या पारिवारिक क्लेश। ताजा मामला महाराजगंज जिले का है,आशंका जताई जा रही है कि सिपाही ने आत्महत्या की है। वहीं, लगातार हो रही पुलिसकर्मियों की मौत से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की जानकारी होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 


क्या है पूरा मामला


प्राप्त जानकारी के अनुसार,महाराजगंज पुलिस लाइन में तैनात देवरिया के रहने वाले पुलिसकर्मी कृष्ण कुमार चौधरी की सोमवार की सुबह मौत हो गई। वह पुलिस लाइन में टहलने निकले थे। परिसर में पानी के टंकी के पास उनकी लाश मिली। आशंका जताई जा रही है कि सिपाही ने आत्महत्या की है। उसके शरीर पर चोट के निशान थे और खून भी बहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी रोहित सिंह सजवान मौके पर पहुंचे। परिजनों को घटना की सूचना दी गई। 
देवरिया कोतवाली के रहने वाले कृष्ण कुमार चौधरी घुघली थाना में तैनात थे। सुगर के मरीज थे। अवकाश के बाद समय से वापस नहीं लौटने पर घुघली थाना से हटा कर उनको पुलिस लाइन में तैनात कर दिया गया। तीन माह पहले एयरपोर्ट सुरक्षा में उनकी डयूटी लगाई गई थी। 31 दिसम्बर को वह एयरपोर्ट से डयूटी पूरी कर पुलिस लाइन में आमद कराए थे। एसपी ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि पानी की टंकी से कूदकर सिपाही ने आत्महत्या की है। जांच की जा रही है।