दो दिवसीय स्नेह सम्मेलन का हुआ समापन
दो दिवसीय स्नेह सम्मेलन का हुआ समापन


खरगोन / स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में आयोजित हुए दो दिवसीय स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी ने कहा कि इस तरह के आयोजन हर महाविद्यालय एवं स्कूलों में आयोजित होते रहना चाहिए। क्योंकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन व खेलकूद की भी आवश्यकता है। ऐसे बहुत कम मौके आते है जब विद्यार्थियों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। आज कई विद्यार्थी पढ़ाई के साथ मनोरंजन की दुनिया में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप पढ़ाई, अनुशासन, समय का सत्त उपयोग कर बड़ी से बड़ी नौकरी या स्वयं का रोजगार स्थापित कर अपने माता-पिता, समाज, महाविद्यालय, जिला व देश का नाम रोशन करें। इस दौरान प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा ने वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी में राष्ट्रीय स्तर पर पुष्पेंद्र नामदेव ने थल सैनिक कैंप नई दिल्ली में तथा खेल विभाग से हिमांशु वर्मा व विद्या चौहान ने विश्वविद्यालय स्तर पर हॉकी में सहभागिता की। दो दिवसीय स्नेह सम्मेलन के दौरान में आयोजित हुई विभिन्न गतिवधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. मनजीत कोर अरोरा, डॉ. आरआर आर्य, डॉ. शैल जोशी, डॉ. एसडी पाटीदार, डॉ. महेश गुप्ता, प्रो. अशोक गुप्ता, प्रो. रविंद्र बर्वे आदि उपस्थित रहे।