दो दिन बैंकों में हड़ताल, भोपाल में कर्मचारियों ने निकाली रैली

दो दिन बैंकों में हड़ताल, भोपाल में कर्मचारियों ने निकाली रैली





भोपाल/ वेतन बढ़ाने को लेकर बैंक कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर चले गए हैं। भोपाल सहित प्रदेश के सभी शहरों में बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किया। सार्वजनिक, राष्ट्रीयकृत और कुछ प्राइवेट बैंकों में काम ठप रहा। प्रदेशभर में लगभग सात हजार बैंकें बंद हैं। इसके चलते करोड़ों रुपए का लेन-देन प्रभावित हुआ है। गुरुवार को इंडियन बैंक एसोसिएशन और संगठनों के बीच हुई बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला था, इसे लेकर बैंककर्मियों और अधिकारियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर 31 जनवरी और 1 फरवरी तक यह हड़ताल रखी गई है।