दिल्ली चुनाव एग्जिट पोल नतीजों के मुताबिक AAP तीसरी बार बना रही है सरकार जाने किसको कितनी सीटें


दिल्ली चुनाव एग्जिट पोल नतीजों के मुताबिक AAP तीसरी बार बना रही है सरकार जाने किसको कितनी सीटें







नई दिल्ली / दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान समाप्‍त हो चुका है और अब तक प्राप्‍त जानकारी के अनुसार करीब 57 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. यह 2015 में हुए चुनावों की तुलना में 12 फीसदी से भी ज्‍यादा कम है. पिछले चुनावों में 67.5 फीसदी वोटिंग हुई थी. दिल्ली में मुकाबला मुख्य रूप से सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच माना जा रहा है. सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. मतदान खत्म होने के साथ ही नतीजों की झलक एग्जिट पोल में देखने को मिली. विभिन्न मीडिया हाउसेज द्वारा अलग-अलग एग्जिट पोल जारी किए गए. आप सभी एग्जिट पोल्स को एक साथ एनडीटीवी के 'पोल ऑफ एग्जिट पोल' (Poll of Exit Poll) में देख सकते हैं.

साल 2015 में जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री बने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एक और कार्यकाल हासिल करने की कोशिश में हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी ने 2015 के विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में कुल 70 में 67 सीटों पर जीत हासिल की थी, और शेष तीन सीटें BJP के खाते में गई थीं. उस समय दिल्ली इलेक्शन में कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी, जबकि वर्ष 1998 से 2013 तक कांग्रेस लगातार 15 साल दिल्ली की सत्ता में रह चुकी थी.

साल 2015 के विधानसभा चुनाव (Delhi Polls) में आम आदमी पार्टी (AAP) को 54.3 प्रतिशत वोट मिले थे. BJP 32.3 प्रतिशत वोट पाकर दूसरे स्थान पर रही थी और कांग्रेस को सिर्फ 9.7 प्रतिशत वोट मिल पाए थे. इससे सिर्फ दो साल पहले, साल 2013 के विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Election) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 28 सीटें जीतकर आठ सीटें जीतने वाली कांग्रेस के 'बिना शर्त समर्थन' से सरकार बनाई थी, लेकिन वह ज़्यादा समय तक नहीं चल पाई थी. वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में BJP को 32 सीटों पर जीत मिली थी, और वह बहुमत के आंकड़े से चार सीट कम रह गई थी.