धार मॉब लिंचिंग मामले में TI ने फेसबुक पर शेयर किया वीडियो

धार मॉब लिंचिंग मामले में TI ने फेसबुक पर शेयर किया वीडियो


कहा- ‘कर्तव्य से संतुष्ट’





धार / मनावर में हुई मॉब लिंचिंग मामले में सस्पेंड किए गए टीआई युवराज सिंह चौहान का सोशल मीडिया पर दर्द छलका है. उन्होंने एक वीडियो शेयर खुद को बेकसूर बताया. सोशल साइट पर एक पोस्ट के साथ वीडियो शेयर किया है. अपने काम को सही ठहरा रहे हैं।


आपको बता दें मनावर में हुई मॉब लीचिंग घटना के टीआई युवराज सिंह चौहान सहित 5 पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने में सस्पेंड कर दिया गया है. जिस पर टीआई ने एक वीडियो शेयर कर सफाई दी है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस छोड़ी गई थी. साथ ही फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि, ‘मनावर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बोरलाय में हिंसक भीड़ को आंसू गैस से तितर-बितर कर मैंने मेरे पुलिस बल के द्वारा बमुश्किल 5 घायलों को मनावर अस्पताल पहुंचाया. मैं अपने और मेरे साथियों को कर्तव्य से संतुष्ट हूं. भले ही मुझे और मेरे साथियों को निलंबित कर दिया गया. नर्मदे हर हर हर.


इस मुद्दे पर ज्यादा जानकारी लिए ज़ी मीडिया ने जब टीआई से बात की तो वह खुलकर बात करने से बचते नज़र आए. सिर्फ इतना कहा कि, मैंने और मेरे साथ गए साथी पुलिस कर्मियों ने तुरंत मामले पर एक्शन लिया तभी 5 घायलों को बचाया जा सका. क्योंकि हमारी टीम ने मोर्चा संभाला और अस्पताल में तुरंत पांचों घायलों को पहुंचाया गया. उन पर हुई कार्रवाई पर सवाल पूछा गया तो कहा, उस पर कुछ नहीं बोलना चाहते और धन्यवाद कहकर कॉल डिस्कनेक्ट कर दी।


धार मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने मीडिया से मुखातिब होते हुए आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है. साथ ही 45 आरोपियों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है. जिनमें से 30 की पहचान कर उनके फोटो भी जारी कर दिए गए हैं. पुलिस ने 3 नंबर भी जारी किए हैं ताकि आम जनता से भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मदद मिल सके. इस घटना में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिसमें गांव का सरपंच भी शामिल है।


दरअसल, बुधवार शाम धार के मनावर के खिरकिया गांव में बच्चा चोरी की अफवाह के बाद भीड़ ने 6 लोगों पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया था. इसमें एक शख्स की मौत हो गई थी जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।