डेनिम फैक्टरी में भीषण आग से 7 लोगों की मौत

डेनिम फैक्टरी में भीषण आग से 7 लोगों की मौत


शवों की डीएनए टेस्ट से पहचान होगी


अहमदाबाद / पिराणा पीपजल रोड पर स्थित चिरिपाल ग्रुप की डेनिम फैक्टरी में शनिवार की शाम अचानक आग लग गई। इस आग से 7 लाेगों की मौत हो गई। इस संबंध कंपनी के एमडी ज्योति प्रसाद चिरिपाल, दीपक चिरिपाल, जनरल मैनेजर बीसी पटेल, ऑल टाइम डायरेक्टर पीके शर्मा, चीफ फायर ऑफिसर रविकांत सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।


तीन लोगों की धरपकड़
कंपनी में लगे फायर सेफ्टी के संसाधन ठीक से काम नहीं कर रहे थे। हवा के आने-जाने के लिए वेंटिलेशन भी नहीं था, जिससे आग तेजी से फैली। पुलिस ने जनरल मैनेजर बीसी पटेल, ऑल टाइम डायरेक्टर पीके शर्मा, चीफ फायर ऑफिसर रविकांत सिन्हा की धरपकड़ की है। सभी मृतकों की डीएनए टेस्ट के बाद पहचान होगी।


मृतकों के नाम
रौनक बेन रावल, कुंजन भाई तिवारी, सुमित्रा बेन पटेल, भला भाई मकवाणा, गणेश पटेल, गोविंद कुमार और अरविंद देसाई।


फायर एनओसी नहीं थी
शनिवार की शाम की लगी आग को काबू में लाने के लिए दमकल की 50 गाड़ियां काम पर लगी थीं। फैक्टरी में एक ही सीढ़ी थी। फायर एनओसी भी नहीं थी। सभी मरने वालों के शवों को वीएस हॉस्पिटल ले जाया गया। परिवार ने शवों को लेने से इंकार किया था।