दंतेवाड़ा में मुख्यमंत्री के दौरे से एक दिन पहले नक्सलियों के लिए रेकी करने आए 7 बच्चों सहित 9 पकड़े गए

दंतेवाड़ा में मुख्यमंत्री के दौरे से एक दिन पहले नक्सलियों के लिए रेकी करने आए 7 बच्चों सहित 9 पकड़े गए


दंतेवाड़ा / छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे से ठीक एक दिन पहले पुलिस ने शुक्रवार को नक्सलियों के लिए रेकी करते 7 बच्चों सहित 9 लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए सभी संदिग्ध आरोपी नक्सलियों के स्मॉल एक्शन ग्रुप के सदस्य हैं। इनके ऊपर दो लाख रुपए का इनाम सरकार की ओर से रखा गया है। इनमें 6 किशोरियां और एक किशोर शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से डेटोनेटर और बारूद बरामद किया है।


टारगेट पर थे जनप्रतिनिधि और पुलिसकर्मी
एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि सूचना मिली थी कि किरंदुल, गीदम और दंतेवाड़ा क्षेत्र में नक्सलियों के स्मॉल एक्शन ग्रुप टीम बनाकर पुलिस की रेकी कर रहे हैं। इस पर सीआरपीएफ, डीआरजी और पुलिस की टीम संयुक्त रूप से भेजी गई। टीम ने किरंदुल से एक को पकड़ा, जबकि 7 लोग भागने में कामयाब हो गए। इनसे हुई पूछताछ के अाधार पर पुलिस ने गीदम से 6 और दंतेवाड़ा के पातरास से दो लोगों को पकड़ा है। इनकी निशानदेही पर एक मकान से एक डेटोनेटर, 100 ग्राम बारूद और एक आईईडी बरामद हुआ है।



मजदूर बनाकर भेजा गया था रेकी करने
पूछताछ में पता चला है कि नीलावाया की ओर से नक्सलियों ने रेकी कराने के लिए टीम भेजी थी। इन सभी को मजदूर बनाकर भेजा गया। हर क्षेत्र में 10-10 लोग भेजे गए थे। इनमें से गीदम में चार और पातारास में 8 लोगों अभी भी संदिग्ध हैं। उनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए संदिग्धों में नीलावाया गोर्रेपारा अरनपुर निवासी सोड़ी भीमा व सोड़ी नंदा शामिल हैं। ये लोग बड़ी घटना की फिराक में थे। खतरे को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं पकड़े गए बच्चों को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है।


पकड़े गए आरोपी इन वारदातों में रहे शामिल



  • 4 सिंतबर 2015 पालनार साप्ताहिक बाजार में सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट से मारपीट कर पिस्टल लूटी

  • 28 जनवरी 2018 कुआकोंडा के साप्ताहिक बाजार में कांग्रेस नेता अवधेश गौतम के सुरक्षाकर्मी पर हमला कर एके 47 लूटी

  • 8 माह पहले 2019 में पुलिस मुखबिरी के शक में नीलावाया निवासी के साथ मारपीट, लूट और परिजनों को गांव से भगाया

  • 31 जनवरी 2020 को अरबे निवासी मोहन भास्कर की नीलावाया जंगल में गला काटकर हत्या कर दी

  • 2 फरवरी 2020 को ग्राम पोटाली में पुलिस टीम को नुकसान पहुंचाने आईईडी लागया। 


अप्रैल में दंतेवाड़ा में आवासीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी पकड़े गए


दंतेवाड़ा के कुआकोंडा पोटाकेबिन में अप्रैल 2019 के दौरान छह छात्रों को पकड़ा गया। इनमें से तीन छात्र अावासीय स्कूल में रहने वाले थे। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सली स्कूल में पढ़ने वाले व ड्रॉप आउट मासूम बच्चों का दुरुपयोग कर रहे हैं। मासूम बच्चों को अपने संगठन में शामिल कर रहे हैं।



  • कासोली में बस को आग के हवाले करने की घटना में शामिल करीब 19 साल की नक्सली पकड़ाई। कन्या आश्रम की छात्रा थी। इसी ने खुलासा किया था कि आश्रम , हॉस्टल के बच्चों को नक्सली हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं। पढ़ते समय वह भी संगठन में शामिल हुई और पढ़ाई छोड़ दी। 

  • फरवरी महीने में चिकपाल क्षेत्र में जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से स्पाइक होल करते , आईईडी लगाते दो बच्चों को पकड़ा गया था। जिसमें एक बेंगलूर आश्रम के कक्षा 7वीं का जबकि एक इसी आश्रम का पूर्व छात्र था। सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश करने के बाद इन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया गया। 

  • फरवरी में ही बारसूर थाना क्षेत्र में मुचनार के पास दो बच्चों को नक्सलियों के लिए काम करते पुलिस ने पकड़ा था। समझाइश देकर छोड़ दिया गया।


गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री
राज्य सरकार की बहुप्रतीक्षित योजना दंतेवाड़ा में गरीबी उन्मूलन का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को शुभारंभ करने वाले हैं। इसके लिए दंतेवाड़ा के हाईस्कूल मैदान में कार्यक्रम होगा। इस योजना के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण किया जाएगा। दो साल में स्वयं सहायता समूह बनाकर रोजगार उपलब्ध कराएंगे। साथ ही महिला समूहों का सम्मेलन होगा। वहीं 10 फरवरी को बैलाडीला डिपॉजिट 13 काे लेकर ग्रामीण प्रदर्शन करेंगे। इसको लेकर पुलिस सतर्क है।