छायाचित्रों ने जीवंत किया ग्वालियर का इतिहास

छायाचित्रों ने जीवंत किया ग्वालियर का इतिहास


ग्वालियर /  गठन से पूर्व तत्कालीन राज्य की विधानसभा के तौर पर उपयोग किए गए ग्वालियर के ऐतिहासिक मोतिमहल में बनाए गए स्मार्ट सिटी कारपोरेशन द्वारा इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोलिंग सेंटर में ग्वालियर – चंबल के ऐतिहासिक स्मारकों, पेंटिंग ग्वालियर – चंबल की 1100 वर्ष प्राचीन पुरातात्विक महत्त्व की विशिष्ट पुरुस्कृत मूर्तियों के छायाचित्र विवरण सहित लगाए गए हैं।


इनमे प्रमुख रूप से मानमंदिर, मोतीमहल, बैजाताल, महाराज बाड़ा, कम्पू कोठी, विक्टोरिया मार्किट, पोस्ट ऑफिस, टाउन हॉल, मोहम्मद गॉस का मकबरा, तानसेन की समाधि, महान संगीतज्ञ बैजाबाई की पेंटिंग आदि हैं। मालूम हो बैजाबाई के नाम से पास ही में खूबसूरत बैजाताल भी है।


ये सभी छायाचित्र मप्र शासन के अधिकृत छायाकार केदार जैन द्वारा संकलित किए गए हैं। इन छायाचित्रों की पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा प्रशाशनिक अधिकारियों आदि प्रशंसा की है।

उल्लेखनीय है कि मोतीमहल में वर्तमान में आबकारी, परिवहन, राजस्व आदि के राज्य स्तरीय तथा कई अन्य जिला व संभागीय कार्यालय संचालित हो रहे हैं।