चेकिंग के दौरान ऑटो चालक ने पुलिसकर्मियों पर रॉड से हमला किया,SP ने अपने हाथों से उपचार किया

चेकिंग के दौरान ऑटो चालक ने पुलिसकर्मियों पर रॉड से हमला किया,SP ने अपने हाथों से उपचार किया


“एसपी अमित सिंह, एएसपी संजीव उईके सहित अन्य बल पहुंच गया। गढ़ा पुलिस ने चालक को दबोच लिया। वहीं एसपी सिंह ने स्वयं अपने हाथों से एएसआई व आरक्षक की मरहम पट्टी की और फिर दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल रवाना कराया”


जबलपुर / शहर में यातायात की अराजकता का पर्याय बन चुके ऑटो चालक अब पुलिस को निशाना भी बनने लगे हैं। इसका एक और उदाहरण शुक्रवार को गढ़ा थाना क्षेत्र में सामने आया। यहां वाहन चैकिंग के दौरान अतिरिक्त लगाया गया पटिया निकाले जाने पर आक्रोशित ऑटो चालक ने एएसआई व आरक्षक का सिर फोड़ दिया। पुलिस कर्मियों पर हमला होने की खबर पाकर मौके पर एसपी अमित सिंह व एएसपी संजीव उईके पहुंच गए। एसपी ने दोनों पुलिस कर्मियों की मरहमपट्टी करने के बाद उनका मेडिकल कराया। गढ़ा पुलिस ने मामले में ऑटो चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित 332 व 186 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।


क्या है मामला


प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैफिक आरक्षक दीपक डेहरिया व एएसआई बसंत कुमार शुक्रवार दोपहर गढ़ा थाने के सामने वाहन चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान तेजी से ऑटो क्रमांक एमपी 20 आर 4074 का चालक वहां पहुंचा। उसके ऑटो में पीछे पटिया लगा हुआ था। पुलिस ने इसे हटाने का प्रयास किया। एएसआई ने उसे समझाया कि ऑटो में अतिरिक्त पटिया लगाने व इस पर सवारी बैठाना नियम के विरुद्ध है। इससे हादसों का खतरा रहता है। नियम के तहत ही सभी ऑटो के पटिए हटाए जा रहे हैं। पुलिस की बात सुनने के बाद भी ऑटो क्रमांक एमपी 20 आर 4074 का चालक निक्की रजक
निवासी सूपाताल पटिया निकलवाने में आनाकानी करने लगा। एएसआई बसंत ने गैस कटर से पटिया अलग कराने की कार्रवाई की। जिस पर निक्की भडक़ गया। गाली-गलौज करते हुए उसने ऑटो में रखी रॉड निकाल कर पहले एएसआई बसंत के सिर पर और बाद में आरक्षक दीपक डेहरिया के सिर पर हमला कर दिया और भाग निकला। दोनों को काफी चोटें आई हैं।