चीन से आए व्यक्ति के घर पहुंचा स्वास्थ्य विभाग

चीन से आए व्यक्ति के घर पहुंचा स्वास्थ्य विभाग


अफसरों ने होम आइसोलेशन की सलाह दी


रतलाम / कोरोनावायरस की निगरानी के तहत स्वास्थ्य विभाग के अमले ने चीन से आए तीसरे व्यक्ति के घर पर दस्तक दी। पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि वह न्यूजीलैंड से आया है। चीन के एयरपोर्ट पर कुछ देर ही रुका था। अधिकारियों के मुताबिक, व्यक्ति की सेहत पूरी तरह ठीक है। जब वायरस चीन समेत अन्य देशों में फैल रहा था, उस दौरान रतलाम में भी चीन से 3 लोग आए थे। तीनों के नाम मिलते ही विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए हैं।


अधिकारियों ने उस व्यक्ति समेत पूरे परिवार की जांच की। एहतियात बतौर व्यक्ति को भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है। इधर, अन्य दो लोगों से भी स्वास्थ्य विभाग ने चर्चा की है। एपेडेमियोलॉजिस्ट डॉ. प्रमोद प्रजापति ने बताया तीनों ही लोगों की सेहत ठीक है। होम आइसोलेशन के साथ ही मास्क लगाने की सलाह दी है।


पूछताछ करना हो तो कर सकते हैं संपर्क
कोरोना वायरस को लेकर यदि आपको किसी भी तरह की कोई पूछताछ करना हो तो लोकल हेल्पलाइन नं. मोबाइल- 9039146673 व लैंडलाइन - 07412-231240 पर संपर्क कर सकते हैं। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया चीन से आने वाले लोगों पर लगातार निगरानी की जा रही है। सूखा कफ, सांस लेने में दिक्कत, थकान, बुखार इस वायरस से प्रभावित होने के लक्षण हैं। एडवांस स्टेज में निमोनिया जैसी परेशानियां भी होती हैं। बीमारी से बचाव के लिए खांसी-सर्दी के समय मुंह पर रूमाल रखें। कुछ-कुछ देर बाद साबुन और पानी से हाथ धोते रहें। लक्षण दिखने पर तत्काल नजदीकी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें।