चकरभाठा हवाई सेवा पर ब्रेक, अब 15 फरवरी को तय होगी कंपनी

चकरभाठा हवाई सेवा पर ब्रेक, अब 15 फरवरी को तय होगी कंपनी


बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर चकरभाठा एयरपोर्ट से हवाई सेवा कौन की कंपनी देगी, इस पर निर्णय 15 फरवरी तक टल गया है। केंद्रीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अफसरों को रविवार को हैदराबाद में फैसला लेना था लेकिन यह किन्हीं कारणों से नहीं हो पाया। बिलासपुर एयरपोर्ट कब शुरू होगा यह अभी भी स्पष्ट नहीं है। राज्य विमानन विभाग के अफसरों के मुताबिक केंद्रीय प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला लिया जाता कि कौन-कौन सी कंपनी देश के किन-किन एयरपोर्ट पर अपनी सेवाएं देंगी। बिलासपुर सहित देश के कुछ अन्य एयरपोर्ट पर भी फैसला होना है।



बिलासपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज और बिलासपुर से भोपाल तक के लिए विमान सेवा देने के लिए दो अलग-अलग कंपनियों ने टेंडर भरा है। उनमें से एक टेंडर फाइनल किया जा रहा है। रविवार को इसकी घोषणा होनी थी। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली से अभी कोई मैसेज नहीं आया है लेकिन अन्य स्रोत की सूचना के मुताबिक कंपनी तय करने के लिए 15 फरवरी तक का समय दिया गया है। इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि कौन की कंपनी सेवा देगी। जिन कंपनियों ने टेंडर डाला है उसमें एक पुरानी और एक नई कंपनी है। यात्रियाें की संख्या को देखते हुए बिलासपुर से प्रयागराज हवाई सेवा को अनुमति मिलने की संभावना जताई गई है।