चार जिलों के ऐसे परिवारों को मिलेगा एक रुपए किलो की दर से गेंहूं

चार जिलों के ऐसे परिवारों को मिलेगा एक रुपए किलो की दर से गेंहूं


भोपाल / मप्र की सरकार राज्य के चार जिलों के उन परिवारों को अगले छह माह तक रियायती दर पर गेहूं उपलब्ध कराएगी जोपिछले दिनों प्राकृतिक आपदा से ग्रस्त हुए। इसके लिए सरकार ने ढाई करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इस राशि से खाद्य-नागरिक आपूर्ति विभाग को होने वाले नुकसान की भरपाई होगी।


उल्‍लेखनीय है कि अतिवृष्टि के कारण मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा और भिंड जिले में लोगों को काफी नुकसान हुआ है। अतिवृष्टि और बाढ़ में मकान व सामान के साथ अनाज का भी नुकसान हुआ है। इन चारों जिलों में ऐसे छह हजार परिवार मिले हैं। जिनका अतिवृष्टि से नुकसान हुआ है।


अब ऐसे परिवारों को छह माह तक रियायती दर पर गेहूं दिया जाएगा। विभाग के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि प्राकृतिक आपदाग्रस्त परिवारों को एक रुपए प्रति किलो की दर पर पांच किलो प्रति सदस्य के मान से गेहूं दिया जाएगा।