भेल स्वर्णकार समाज का मिलन समारोह सम्पन्न
समाज के आशीष सोनी ने बताया कि समारोह का शुभारंभ प्रभु श्रीराम के सामने दीप प्रज्वलित कर एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण करके किया। समारोह में इस बार सभी अतिथियों का स्वागत विशेष रूप से समाज की महिलाओं द्वारा किया गया।
समारोह में बच्चोँ,महिलाओ एवं पुरुष वर्ग के मनोरंजन के लिए नये नये खेलों का आयोजन किया गया था जिसमे सभी ने बड़े ही उत्साहपूर्ण रूप से हिस्सा लिया एवं आनंद उठाया। इसके बाद सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।
समारोह में पधारे श्री राजेश सोनी ने दिनाँक 14/04/2020 को इंडस टाउन भोपाल में होने जा रहे सामूहिक विवाह सम्मेलन के बारे में सभी को जानकारी दी गई।
समाज के संरक्षक श्री देवकीनंदन जी सोनी ने सभी को संबोधित किया एवं सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी।
समारोह में भेल स्वर्णकार समाज के श्री गोविंदराम सोनी,दिनेश जी सोनी गजेंद्र सोनी, सुनील सोनी,श्याम कृष्ण सोनी, गिरीश सोनी, राधेश्याम सोनी,बृजेश सोनी,राजेश सोनी,प्रदीप सोनी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम उपरांत सभी का आभार प्रदर्शन आशीष सोनी द्वारा किया गया।