भैंस चोरी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस को,ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा

भैंस चोरी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस को,ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा


बता दें कि दिल्ली में भैंस चोरी के एक मामले में मंढियाई के अली मोहम्मद की तलाश थी। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे अली मोहम्मद के घर दबिश दी। पुलिस के साथ करीब दर्जनभर गाड़‍ियों में डेयरीवाले भी थे। सादे कपड़ोंमें चार और बावर्दी दो पुलिसकर्मी घर में दाखिल हुए। आरोप है कि वांछित के परिजनों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। दो पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा।

मेरठ/उत्तरप्रदेश  सरधना के मंढियाई गांव में दबिश को गई दिल्ली पुलिस को बंधक बनाकर पीटा गया। सरधना पुलिस ने पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया और मारपीट के आरोपितों को थाने ले आई। वांछित के परिजनों ने भी पुलिस पर मारपीट, तोड़फोड़ और लूटपाट का आरोप लगाया है।


स्थानिए पुलिस ने मुक्त कराया


सरधना पुलिस इंस्पेक्टर ने गांव में पहुंचकर मोर्चा संभाला और पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया। पुलिस मारपीट के आरोपितों को थाने ले आई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की जिसमें एक वृद्धा गंभीर और चार लोग सामान्य रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस पर एक लाख दस हजार की नकदी लूटने का भी आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस ने तहरीर दी है। घायल वृद्धा की ओर से भी दिल्ली पुलिस के खिलाफ तहरीर दी जा रही है।