भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए

भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए


कुछ में कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री से सिफारिश की: शांति धारीवाल


जयपुर / विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस ने भाजपा सरकार के अंतिम 6 माह के फैसलों को चुनावी मुद्दा बनाया। कांग्रेस सरकार ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में कमेटी बनाई, जिसमें ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला और खाद्य मंत्री रमेश मीणा भी थे। एक साल की जांच के बाद कमेटी भंग कर दी गई। इस दौरान जांच के बाद कमेटी ने कोई गड़बड़ी या घोटाले को उजाकर नहीं किया। इन्हीं मुद्दों को लेकर दैनिक भास्कर ने कमेटी के अध्यक्ष और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से बातचीत की। पेश है प्रमुख अंश :


सवाल- वसुंधरा सरकार के अंतिम 6 महीने के फैसलों को चुनावी मुद्दा बनाया। अब एक साल बाद जांच कर रही कैबिनेट सब कमेटी ही भंग कर दी गई। ऐसा क्यों हुआ?


जवाब: अंतिम छह महीने के फैसलों की जांच करने की एक परिपाटी बन गई है। पहली बार 1998-2003 के दौरान कांग्रेस सरकार के फैसले का रिव्यू वसुंधरा राजे सरकार ने किया। उसके बाद से सिलसिला चला आ रहा है। इस एक साल में कमेटी के पास 1067 मामले आए। इसमें कमेटी ने भाजपा सरकार के 801 मामलों को सही पाया। 220 मामलों में आईएएस अफसरों ने ब्रीफ नोट नहीं भेजा। 46 मामलों में एक्शन लिया गया है। 14 विभागों ने तो सूचना ही नहीं दी। ऐसे में मैंने सीएम से अनुरोध किया कि हर मंत्री अपने स्तर पर ही रिव्यू करें।


सवाल- चर्चा है कि कैबिनेट सब कमेटी के सदस्य और खाद्य मंत्री रमेश मीणा के विरोध के चलते आपने कमेटी भंग करने की सिफारिश की है?


जवाब : रमेश मीणा की कुछ मामलों पर आपत्ति जरूर थी, लेकिन उन्होंने कभी भी कोई लिखित में आपत्ति दर्ज नहीं कराई। इसका कोई रिकार्ड भी नहीं है। ऐसे में कमेटी ने बहुमत के आधार पर फैसले लिए। बिजली और किरोड़ी मीणा से संबंधित मामलों में खाद्य मंत्री रमेश मीणा का विरोध था, लेकिन हमें फैक्ट देखने पड़ेंगे।


संसदीय मंत्री के नाते सदन में आपका काम फ्लोर मैनेजमेंट का है, लेकिन आपके विपक्ष अक्सर हमलावर हो जाता है?
जवाब : विपक्ष से मेरे रिश्ते बहुत अच्छे है। कई ऐसे अवसर आते हैं, जब विपक्ष को उसी की भाषा में जवाब देना पड़ता है। यह प्रदेश केवल कांग्रेस का नहीं है। यह प्रदेश भाजपा का भी है। ऐसे में भाजपा को सदन में अच्छे सुझावों के साथ आना चाहिए। सरकार से यदि कोई गलती हो तो उसे बताना चाहिए। सरकार ठीक करने के लिए तैयार है।


सीएए को सरकार राजस्थान में कब लागू करने जा रही है? कपिल सिब्बल और सीपी जोशी बाेल चुके हैं कि राज्यों को यह कानून लागू करना पड़ेगा?
जवाब : केंद्र के किसी भी कानून को लागू करने से मना नहीं किया जा सकता, लेकिन राज्य सरकार ने धार्मिक आधार पर इस कानून को लागू करने का विरोध किया है। केंद्र से अनुराेध किया है कि इसमे संशोधन कीजिए। यदि केंद्र नहीं माना तो फिर कैबिनेट में चर्चा के बाद तय किया जाएगा कि आगे कैसे लागू करना है?


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना