भाजपा क़े ज़िला मिडिया प्रभारी बल्लन गुप्ता ने स्वयं उठाया सफ़ाई का बीड़ा

भाजपा क़े ज़िला मिडिया प्रभारी बल्लन गुप्ता ने स्वयं उठाया सफ़ाई का बीड़ा


दतिया / नगर पालिका द्वारा शहर में नियमित सफ़ाई नहीं कराई जा रहीं हैं जिससे शहर में चारों तरफ़ गंदगी क़े ढ़ेर लगें हुए हैं 


नगर पालिका क़े कचड़ा उठाने बाले बहान तीन चार दिनों क़े अंतराल में कचरा उठाने आ रहें हैं जिससे शहर में चारों तरफ़ गंदगी का अम्बार लगा हुआ हैं 


ज़ब बहुत दिनों इंतज़ार करने क़े बाद नपा का ट्रैक्टर कचरा उठाने नहीं आया तो भाजपा क़े ज़िला मिडिया प्रभारी बल्लन गुप्ता ने स्वयं सफ़ाई का बीड़ा उठाया औऱ सफ़ाई अभियान चलाया बल्लन गुप्ता क़े इस नैक कार्य कि चारों तरफ़ प्रशसा हों रहीं हैं