बैरागढ़ के खजूरी कलां गांव में मिला 3 दिन पुराना शव

बैरागढ़ के खजूरी कलां गांव में मिला 3 दिन पुराना शव


जानवरों ने आधे से ज्यादा खा लिया


भोपाल / बैरागढ़ के खजूरी कलां गांव के एक खेत से 3 दिन पुराना शव मिला है। शव पेट और गर्दन जंगली जानवर खा गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों में गुम इंसान का मामला दर्ज होने की भी पता करा रही है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।


पुलिस को शनिवार दोपहर बैरागढ़ के खजूरी कलां गांव में गेहूं के खेत में एक शव पड़ा होने की जानकारी लगी थी। उसे कुत्ते खा रहे थे। थाना प्रभारी एलडी मिश्रा ने बताया कि शव तीन से चार दिन पुराना है। लाश के साथ मिले कपड़ों को देखकर लग रहा है कि ये किसी मजदूर का शव है। पेट और कमर का एक बड़ा हिस्सा और गर्दन का कुछ भाग जंगली जानवर या कुत्ते खा गए हैं। अज्ञात व्यक्ति की मौत कैसे हुई और किस जानवर ने शव खाया है इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।


प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शव की गर्दन पर किसी धारदार हथियार से काटे जाने के निशान है। इससे अंदाज लगाया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्ति की हत्या की गई है। पुलिस ने एक संभावना ये भी व्यक्त की है कि लाश को कहीं से लाकर यहां फेंका गया है।