बैराड़ में प्रधानमंत्री आवास योजना सपना बनी हितग्राहियों को

बैराड़ में प्रधानमंत्री आवास योजना सपना बनी हितग्राहियों को


नही डल पा रही क़िस्त


बैराड़ / नगर परिषद बैराड़ में केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना आज लोगों का केवल सपना बन कर रह गई जिसकी जमीनी हकीकत जानी तो कई लोगों ने बताया कि हमारा पुराना घर तुड़वा दिया है नए घर के चक्कर में लेकिन पूरी क़िस्त आज तक मिली और हमे इससे काफी परेशानी का सामना होता हैं यहाँ पर यदि बात की जाए तो केंद्र सरकार योजना में प्रगति लाने की कई बार आदेश जारी कर चुकी लेकिन सब आदेश अधिकारियों ने हवा में उड़ा दिए लेकिन यहाँ यदि भृष्टाचार की बात की जाए तो अपात्र लोगों को आवास योजना जैसी कई फायदे मन्द योजनाओ का लाभ दिलवा चुके है लेकिन इसकी सूचना कई बार स्थानीय पत्रकारों समाज सेवियों द्वारा यह मामला उठाया तो जाता हैं लेकिन कार्यवाही नहीं होती और जाँच का हवाला दे दिया जाता हैं।लेकिन इसका खामियाजा पात्र हितग्राहियों को भुगतना पड़ रहा है जो कि अधूरे पड़े भवनों का साढ़े तीन वर्ष में ग्रह प्रवेश नहीं कर पाए इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का 2022 तक सबके लिए आवास देने का वादा पूरा नहीं हो सकता क्योंकि 2018-19 में निकाय द्वारा 1140   हितग्राहियों की डीपीआर तैयार कर कलेक्टर अनुमोदन के लिए भेजी वही डीपीआर आज अधिकारियों ने ठंडे बस्ते में दवा दी जिससे हितग्राहियों को सरकार की योजना का लाभ मिलना मुश्किल हो गया है ।

प्रदेश सरकार द्वारा माफियाराज चालू किया जाए तो सबसे पहले गरीब परिवारो को अतिक्रमण बताकर गरीबों के आशियाने तोड़ने में कोई कसर बाकी छोड़ते।

 

इनका कहना है

नगर परिषद में जो पूर्व में हितग्राहियों को आवास मिली थी जिनकी तीसरी क़िस्त नहीं डली लेकिन इस विषय में जानकारी देकर बता पाऊंगा लेकिन इसमें पात्र अपात्रों का रट्टा है जो कि पूर्व में आई कुटीरों कई अपात्र लोगों को इस योजना का लाभ दिया है जो कि जाँच का विषय है।

डॉ. तुलाराम यादव पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष बैराड़

 

इनका कहना हैं

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार किसी से किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करती जो प्रधानमंत्री जी 2022 तक सबके लिए आवास देने का वादा किया है जो कि निश्चित पूरा होगा।

बिक्की मंगल मण्डल अध्यक्ष भाजपा बैराड़

 


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना
अमन का पैग़ाम देने वाले हज़रत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image