अज्ञात बदमाशों ने किया एटीएम से रुपये निकालने का प्रयास
दतिया / अज्ञात बदमाशों ने किया गेंती से एटीएम तोड़कर cdm मशीन से पैसे ले जाने का प्रयास।आधी रात को कोतवाली थाना क्षेत्र के आनंद टॉकीज के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक मेन ब्रांच के बहार लगे एटीएम मशीन को बदमाशो ने गेंती से तोड़ा लेकिन गार्ड की सतर्कता से भागे बदमाश।एटीएम में लगे सीसीटीव कैमरे में कैद हुए लूटेरे।बैंक गार्ड ने दी पुलिस को सूचना मौके पर पहुँची पुलिस।