आइएमए दतिया का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न, कुल 110 मरीज़ों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण 

आइएमए दतिया का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न, कुल 110 मरीज़ों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण


महिलाओं को रखना चाहिए स्वयं के अंगो की साफ़ सफ़ाई का ख़याल - डॉ सीमा निषाद 


मधुमेह को नियंत्रण में रखें अन्यथा नतीजे बेहद ख़तरनाक - डॉ शैलेंद्र मंझवार 


दतिया / आइएमए दतिया का निशुल्क स्त्री , मधुमेह , उच्चरक्तचाप एवं थाईरोईड जाँच शिविर दिनांक 09 फ़रबरी रविवार को सम्पन्न हुआ । जिसमें वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ सीमा निषाद और डॉ शैलेंद्र मंझवार द्वारा मधुमेह , उच्चरक्तचाप एवं थाईरोईड के क़रीब ११० मरीज़ों का परीक्षण किया गया एवं उचित जाँच एवं परामर्श दिया गया । 
मरीज़ों को जाँच के साथ २ डॉ सीमा निषाद के द्वारा महिलाओं को आंतरिक अंगो की साफ़ सफ़ाई रखने में नुस्ख़े भी बताए । डॉ मंझवार ने बताया कि अनियंत्रित मधुमेह शरीर को जंग क़ी तरह खोखला कर देती है और अंगो को नुक़सान पहुँचाती है । 
मधुमेह के रोगी का शरीर खुला रखा हुआ गुड है और बीमारियाँ मक्खी । 
अतः अपने शरीर का ख़याल रखें । 
धन्यवाद सचिव आइएमए डॉ हेमंत कुमार जैन द्वारा ज्ञापित किया गया ।