आचार्यो को भी अपना चौथा हिस्सा दान करना चाहिए

आचार्यो को भी अपना चौथा हिस्सा दान करना चाहिए


ग्वालियर l केन्द्रीय कारागार ग्वालियर में गुरुवाणी सेवाट्रस्ट द्वारा श्रीमद भगवात सप्ताह ज्ञान यज्ञ का गद्दी पूजन आचार्य दिनेश मुद्गल शास्त्री द्वारा किया गया l आयोजन के छठवे दिन व्यास गोपालशरण जी द्वारा गोकुल में जन्मे कन्हाई तेरी माया सुन दौड़ी चली आई भक्ति भजन के साथ कथा का प्रारंभ हुआ जिसमे व्यास जी महाराज जी द्वारा कृष्ण जन्म की लीला को आगे बढ़ाते हुए पूतना वध, कान्हा की उबटन लीला को बड़े ही मार्मिक ढंग से बताया गया कि जसोदा मैया द्वारा भगवान के श्रंगार के लिए आतुर रहती थी l

श्रंगार में मैया द्वारा भगवान को सजाते वक़्त हर बात का ध्यान रखती थी, कि मेरो लाला सबते सुन्दर लागे और काऊ की नजर न लागे बाके लाने मोर मुकुट और काला टीका लगाना तक नहीं भूलती थी l वहीँ कृष्ण की लीलाओं का गोपियों के साथ चीर हरण जैसी अध्यात्मिक लीला के बारे में भी वर्णन किया गया l कथा के आगे कालिया दहन और गोवर्धन पूजा भी की गयी l

व्यास जी द्वारा बताया गया कि समाज और देश हित में जो कार्य किये जाते है वह सभी के लिए लाभदायी रहे है यह पुरातन परंपरा है कि दान किसी भी रूप में करो वह आपको सदमार्ग पर ही ले जाएगा l आचार्यो को भी अपना चौथा हिस्सा दान करना चाहिए और सरकारी व्यवस्था जो टैक्स भरने की है, यह पुरातन से ही चली आ रही है इस राशि से देश का विकास और व्यवस्थाये बनाई जाती है l


समाज सेवी महेश मुद्गल ने कहा कि विश्व में मोक्ष दायक ग्रन्थ सिर्फ श्रीमद भागवत पुराण है और आप भाग्यशाली है कि इस स्थान पर यह ग्रन्थ सुनने का अवसर आपको मिला है l आपका कोई  पूर्वार्ध था, जिस वजह से आप को यहाँ आना पड़ा लेकिन पूर्व में ही आप के अच्छे कार्य भी थे जिसकी वजह से यह कथा सुनने का अवसर मिल रहा है l

आज की आरती एवं कथा पूजन महंत ढोली बुआ महाराज, पूर्व साडा अध्क्ष्य जय सिंह कुशवाह, पूर्व बीज निगम अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव, प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा, समाज सेवी महेश मुद्गल  भागवत कथा के यजमान जेल अधीक्षक मनोज कुमार रश्मि साहू, संयोजक परमानन्द साहू , उपअधीक्षक प्रभात कुमार, सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह, सहायक जेल अधीक्षक विपिन दण्डोतिया, जगत सिंह कौरव. श्रीमती लक्ष्मी साहू, आरती चर्तुवेदी, श्रीमती प्रीति कटारे, गजेन्द्र कुशवाह, प्रोफेसर जीतेन्द्र भदौरिया,  पार्षद माठू यादव, राजू भदौरिया, विनोद यादव, स्मृति सिंह, विनोद मालवीय, गजेन्द्र कुशवाह,  मोहित कटारे एवं केन्द्रीय कारागार में उपस्थित सभी कर्मचारी एवं बंदियों ने भी भागवत कथा का आनंद उठाया l 


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना