आचार्यो को भी अपना चौथा हिस्सा दान करना चाहिए

आचार्यो को भी अपना चौथा हिस्सा दान करना चाहिए


ग्वालियर l केन्द्रीय कारागार ग्वालियर में गुरुवाणी सेवाट्रस्ट द्वारा श्रीमद भगवात सप्ताह ज्ञान यज्ञ का गद्दी पूजन आचार्य दिनेश मुद्गल शास्त्री द्वारा किया गया l आयोजन के छठवे दिन व्यास गोपालशरण जी द्वारा गोकुल में जन्मे कन्हाई तेरी माया सुन दौड़ी चली आई भक्ति भजन के साथ कथा का प्रारंभ हुआ जिसमे व्यास जी महाराज जी द्वारा कृष्ण जन्म की लीला को आगे बढ़ाते हुए पूतना वध, कान्हा की उबटन लीला को बड़े ही मार्मिक ढंग से बताया गया कि जसोदा मैया द्वारा भगवान के श्रंगार के लिए आतुर रहती थी l

श्रंगार में मैया द्वारा भगवान को सजाते वक़्त हर बात का ध्यान रखती थी, कि मेरो लाला सबते सुन्दर लागे और काऊ की नजर न लागे बाके लाने मोर मुकुट और काला टीका लगाना तक नहीं भूलती थी l वहीँ कृष्ण की लीलाओं का गोपियों के साथ चीर हरण जैसी अध्यात्मिक लीला के बारे में भी वर्णन किया गया l कथा के आगे कालिया दहन और गोवर्धन पूजा भी की गयी l

व्यास जी द्वारा बताया गया कि समाज और देश हित में जो कार्य किये जाते है वह सभी के लिए लाभदायी रहे है यह पुरातन परंपरा है कि दान किसी भी रूप में करो वह आपको सदमार्ग पर ही ले जाएगा l आचार्यो को भी अपना चौथा हिस्सा दान करना चाहिए और सरकारी व्यवस्था जो टैक्स भरने की है, यह पुरातन से ही चली आ रही है इस राशि से देश का विकास और व्यवस्थाये बनाई जाती है l


समाज सेवी महेश मुद्गल ने कहा कि विश्व में मोक्ष दायक ग्रन्थ सिर्फ श्रीमद भागवत पुराण है और आप भाग्यशाली है कि इस स्थान पर यह ग्रन्थ सुनने का अवसर आपको मिला है l आपका कोई  पूर्वार्ध था, जिस वजह से आप को यहाँ आना पड़ा लेकिन पूर्व में ही आप के अच्छे कार्य भी थे जिसकी वजह से यह कथा सुनने का अवसर मिल रहा है l

आज की आरती एवं कथा पूजन महंत ढोली बुआ महाराज, पूर्व साडा अध्क्ष्य जय सिंह कुशवाह, पूर्व बीज निगम अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव, प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा, समाज सेवी महेश मुद्गल  भागवत कथा के यजमान जेल अधीक्षक मनोज कुमार रश्मि साहू, संयोजक परमानन्द साहू , उपअधीक्षक प्रभात कुमार, सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह, सहायक जेल अधीक्षक विपिन दण्डोतिया, जगत सिंह कौरव. श्रीमती लक्ष्मी साहू, आरती चर्तुवेदी, श्रीमती प्रीति कटारे, गजेन्द्र कुशवाह, प्रोफेसर जीतेन्द्र भदौरिया,  पार्षद माठू यादव, राजू भदौरिया, विनोद यादव, स्मृति सिंह, विनोद मालवीय, गजेन्द्र कुशवाह,  मोहित कटारे एवं केन्द्रीय कारागार में उपस्थित सभी कर्मचारी एवं बंदियों ने भी भागवत कथा का आनंद उठाया l 


Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोला बाजार, व्यापारी नहीं चाहते खोलना
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
अमन का पैग़ाम देने वाले हज़रत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image