कुशवाहा समाज के तत्वधान में विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
दतिया । ग्राम छिकाऊ में परम पूज्यनीय स्वर्गीय श्री भागीरथ कुशवाह( नन्ना ) जी की स्मृति में उनके पुत्र रामलाल कुशवाह द्वारा कुशवाहा समाज के तत्वाधान में विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन। ग्राम छिकाऊ माता के मंदिर धर्मशाला में आयोजित किया गया। शिविर में नेत्र रोगियों के आंखों से संबंधित बीमारियों तथा मोतियाबिंद परीक्षण प्रख्यात विशेषज्ञों द्वारा किया गया। ग्राम छिकाऊ में नेत्र शिविर में लगभग 200 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। एवं 60 मरीज ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में श्री डॉ डॉक्टर पवन कुमार शर्मा जी जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी अध्यक्षता महेंद्र चऊदा गहोई समाज अध्यक्ष, विशेष अतिथि के रूप में फरमान अली जैदी उर्फ( चांद भाई) पूर्व सदस्य लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश जिला चिकित्सालय अधिकारी डॉ पीके शर्मा , मंच संचालन जनवेद सिंह कुशवाहा ने किया आकाशवाणी सिंगर अर्चना बोध बौद्ध उपस्थित रही नेत्र विशेषज्ञ एवं उनकी समस्त टीम के .सी. राठौर, और समापन के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष कालीचरण कुशवाह विशेष अतिथि भाजपा मंडल ग्रामीण अध्यक्ष रघुवीर प्रताप सिंह कुशवाह एडवोकेट दतिया श्रीमंती ममता कुशवाहा जनपद सदस्य सेवडा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वामी कुशवाह कार्यक्रम के आयोजक रामलला कुशवाह समाजसेवी संजय यादव श्री गिर्राज दूध भंडार गोविंदगंज दतिया सहित कुशवा समाज के व ग्रामीण मौजूद रहे।