8 हमसफर और 6 दुरंतो ट्रेनों की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटे होगी

8 हमसफर और 6 दुरंतो ट्रेनों की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटे होगी


सूरत / सूरत से गुजरने वाली 8 हमसफर और 6 दुरंतो ट्रेनों की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटे की जाएगी। अप्रैल से यह स्पीड लागू करने की योजना है। हालांकि सूरत में अभी दुरंतो ट्रेनों का स्टाॅपेज नहीं है, लेकिन इस पर भी जल्द फैसला लिया जाएगा।


रफ्तार राजधानी ट्रेन के समानांतर
वर्तमान में हम सफर ट्रेनें 90 से 110 किमी प्रति घंटे, जबकि दुरंतो की 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। पश्चिम रेलवे ने ट्रैक अपग्रेडेशन के बाद अब एलएचबी कोच वाली ट्रेनों की रफ्तार राजधानी ट्रेन के समानांतर बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। पिछले साल जून में पश्चिम रेल ने अपने जोन में चलने वाली इन हम सफर और दुरंतो ट्रेनों को 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने का प्रस्ताव सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेल सेफ्टी) को भेजा था।



ये हम सफर 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी



  • बांद्रा टर्मिनस-सहरसा हमसफर

  • इंदौर-लिंगमपल्ली हमसफर

  • अहमदाबाद-चेन्नई हमसफर

  • बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर हमसफर

  • गांधीधाम-तिरुनेलवेल्ली हमसफर

  • बांद्रा टर्मिनस-जामनगर हमसफर

  • श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली

  • उदयपुर-मैसूर हमसफर