500 विद्यार्थियों ने एक साथ चलाई 15 किलोमीटर साइकिल

500 विद्यार्थियों ने एक साथ चलाई 15 किलोमीटर साइकिल


मथुरा / प्रधान पब्लिक स्कूल रेपुराजाट के स्कूली बच्चों ने शनिवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मैराथन साइकिल रैली निकाली। जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने एक दर्जन गांवों में पहुंच कर नुक्कड़ नाटक आदि के जरिये से जनता को बेटियों के संरक्षण, उनकी शिक्षा के प्रति जागरूक किया। वहीं बेटा बेटी भेदभाव, दहेज जैसी कुरीतियों को बंद करने का भी संदेश दिया। इसी तरह बेटियों की शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए तथा देश प्रगति में बेटियों के योगदान को लेकर निकाली गई प्रथम मिनी मैराथन (साइकिल रैली) के आयोजन में पांच सौ विद्यार्थियो ने साइकिल चलाई। इस दौरान बलदेव क्षेत्र के नगला राधे, नगला बेर ,नगला डियॉडिया, नगला सहतू, घड़ी महराम, नगला संजा, नगला बदना, भूढ़ा, कमोरा आदि गांवों में लगभग पंद्रह किलोमीटर का सफर तय करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हुए जनता को बेटियों की शिक्षा,समान परवरिश देेने के लिए प्रेरित किया गया । विध्यार्थियो द्वारा जगह जगह पर नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति भी दी गयी। जिसमें निर्मल छौकर, गुंजन, सानिया छौंकर, राधा, जानकी, आयुशी शर्मा, मोक्षा उपाध्याय, शैली चैधरी, तनु, विशेषता, प्रियंका, रिया पोनिया आदि छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रबंधक भिक्की सिंह प्रधान ने हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया। विद्यालय के निदेशक इंजी. सत्येन्द्र सिंह छौंकर, प्रधानाचार्या वन्दना छौंकर तथा जगत चैहान, गौरव, वीके पाठक, दीप्ति उपाध्याय, नीता सिंह, अनामिका, शिखा शर्मा, विपिन अग्रवाल, सुनील त्यागी, दिलीप, सुनीता पंजाबी, शिवा, अंजली शर्मा आदि शिक्षकों ने स्वयं साइकिल चला कर बेटियों की शिक्षा के लिए आमजन को प्रेरित किया।