5 दिन में नही भर पाई बेस निर्माण के लिए खोदी गयी सड़क किनारे की साइडे

लखनऊ / उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते पांच महीनों में दूसरे हिंदूवादी नेता की हत्या से हड़कंप मच गया है। वर्ष 2019 के अक्टूबर महीने की 18 तारीख को हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। आज विश्व हिंदू महासभा के नेता रणजीत बच्चन की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में रविवार सुबह विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रंजीत बच्चन मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. फ़िलहाल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही हमलावरों की तलाश में जुटी है।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रंजीत बच्चन हजरतगंज के ओसीआर बिल्डिंग में रहते थे। रंजीत बच्चन मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले थे। वह समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया करते थे। बाइक सवार बदमाशों ने सिर में गोली मारकर उनकी हत्या की। मौके पर पुलिस कमिश्नर समेत आला अधिकारी मौजूद हैं। घटना सुबह करीब साढ़े 6 बजे की बताई जा रही है। घटना के वक्त उनके साथ उनके मोसेरे भाई आदित्य भी थे जिनके हाथ पर गोली लगी और वे घायल हो गए, पुलिस ने इलाज के लिए उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा। रणजीत बच्चन का शनिवार को जन्मदिन था और शनिवार रात घर उनके घर बर्थडे की पार्टी भी हुई थी। जब वह ग्लोब पार्क से निकल रहे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी। हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस तफ्तीश में जुटी है।
समाजवादी पार्टी ने सरकार से इस्तीफे की मांग
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके घटना पर आक्रोश जताया और सरकार से इस्तीफे की मांग की। लखनऊ में दिनदहाड़े हिन्दू महासभा के अध्यक्ष की हत्या से आम जनमानस में दहशत! उत्तर प्रदेश में सरकार और पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है! निकम्मी सरकार तत्काल इस्तीफा दे। वहीं पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने घटना के बाद रणजीत बच्चन के घर के बाहर प्रदर्शन किया। जहां पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर वापस कर दिया।
ड्यूटी में लापरवाही बरतने में चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित
राजधानी में खुलेआम बदमाश द्वारा हत्या की घटना को अंजाम देने पर पुलिस कमिश्नर ने हजरतगंज चौकी इंचार्ज संदीप तिवारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
घटना की जाँच के लिए 8 टीमें गठित
संयुक्त पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि 2002 और 09 के बीच रणजीत और उनकी पत्नी कालिंदी निर्मल शर्मा ने साइकिल यात्रा निकाली थी। जिसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया था। बाद में उन्होंने विश्व हिंदू महासभा नाम से संगठन बनाया था। पति पत्नी के बीच कोई पारीवारिक विवाद भी था। उस पर भी देखा जा रहा है, लूट की घटना को भी देखा जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है। सिविल पुलिस क्राइम ब्रांच की आठ टीमें घटना की जांच कर रही है।