5 दिन में नही भर पाई बेस निर्माण के लिए खोदी गयी सड़क किनारे की साइडे


5 दिन में नही भर पाई बेस निर्माण के लिए खोदी गयी सड़क किनारे की साइडे




 




शिवपुरी / शहर में झांसी तिराहा से हवाई पट्टी क्षेत्र में चल रहा थीम रोड के अंतर्गत सड़क चौड़ीकरण का काम कछुआ चाल से चल रहा है। आलम यह है कि सड़क के दोनों तरफ खुदाई कर छोड़ दी गई है और कई स्थानों पर सांकेतिक बोर्ड नहीं लगाए गए इसके कारण जहां जाम की समस्या पैदा हो रही हैं वहीं रोड पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसे लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है।
झांसी तिराहा से काली माता मंदिर , हवाई पट्टी की तरफ जाने वाली रोड पर महीनों चौड़ीकरण का काम चल रहा है। जिसका निर्माण कार्य पीतांबरा कंपनी द्वारा किया जा रहा है और कंपनी द्वारा सड़कों के दोनों किनारे खुदाई कर छोड़ दिया गया है। जिससे वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। इस रोड पर ज्यादेतर भारी वाहनों की आवाजाही होती है। सड़क कंजस्टेड होने से रोजना यहां घंटों तक जाम लग जाता है। सड़क के किनारे पड़ी बजरियां दुर्घटनाओं का सबब बनती जा रही है। सबसे ज्यादा समस्या आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को हो रही है। कॉलोनियों के गेट के आगे हुए गड्ढे परेशानी का सबब बन गए हैं आलम यह है कि लोगों को अपने वाहन निकालने काफी मशक्कत करनी पड़ती है। चौड़ीकरण के चक्कर जगह-जगह खुदाई कर छोड़ दिया गया है।
चौड़ीकरण का कार्य कछुआ चाल से चल रहा है, जिसके कारण शहर के लोगों को परेशानी हो रही है, लेकिन लोक निर्माण के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यहां पर किए जा रहे निर्माण कार्य में न तो गुणवत्ता का ध्यान दिया जा रहा है न ही लोगों की परेशानी का। गौरतलब है कि इस सड़क का निर्माण कार्य लोकसभा चुनाव के पहले शुरू किया गया था, लेकिन अभी तक यहा बिल्कुल भी निर्माण ही किया जा सका है। करीब 6 महीने पहले सड़क को चौड़ा करने के लिए खुदाई कर दी गई थी, जिस बजह से यहां से लोगों को निकलने में डर लगता है, इतना ही नहीं रात के समय घटना न हो इसके लिए जरुरी है कि यहां पर संकेतक व बेरीकेट्स का उपयोग किया जाए, लेकिन ठेकेदार द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, जिस बजह से यहां से निकलने में लोगों को हरदम दुर्घटना का डर बना रहता है, लेकिन लोक निर्माण के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सड़क पर जगह कम होने के कारण यहां पर बार-बार जाम की स्थिति बनती है।

बताया जा रहा है कि कई बार स्थानीय लोगों ने मौखिक रूप से मामले की शिकायत पर बाद में कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है ऐसे में जिम्मेदार विभाग जफर देखरेख की जिम्मेदारी है वह भी लापरवाही में शामिल नजर आ रहा है बताना होगा कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य में कोई भी सांस्कृतिक एवं सूचना बोर्ड तक नहीं लगाया गया जिससे निर्माण से संबंधित जानकारी लोगों को उपलब्ध हो सके इसके साथ ही ठेकेदार द्वारा सड़क चौड़ीकरण का काम अपनी मनमर्जी के तहत किया जा रहा है जिसमें विभाग की बड़ी लापरवाही देखी जा सकती है।

लोक निर्माण विभाग के लापरवाह रवैये के कारण बड़े हादसे की आशंका
झांसी रोड पर विभाग की लापरवाही सामने आई है। सड़क के दोनों ओर की पट्टी नहीं भरने से वाहन चालक परेशान हो रहे है। वाहन चालक को काफी परेशान होना पड़ रहा है। क्योंकि गुना बायपास (आईटीआई) से इस रोड पर ज्यादेतर भारी वाहनों की आवाजाही होती है और लोक निर्माण विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। शायद विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।

इनका कहना है
मेरे घर के सामने बीते 14 जनवरी सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य के लिए सड़क की साइड को खोद दिया गया था और उन्हें खोद कर जस-की-तस तक छोड़ दिया गया जिन्हें आज तक नहीं भरा गया जिसके कारण वाहन निकालने काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
ओम प्रकाश शर्मा
क्षेत्रीय रहवासी

इनका कहना है
हमने ठेकेदार पर पेनल्टी लगाई है हम रोड निर्माण कार्य तीव्र से करने की कोशिश करेंगे हमने  ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया है अगर ठेकेदार काम करने में रुचि नहीं लेगा तो उस पर ठेका निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी ।
डीके गुर्जर
ईई पीडब्ल्यूडी शिवपुुरी