युवाओं में जागरूकता से लोकतंत्र मेंं जनता की भागीदारी बढ़ेगी

: राठौर





 

शासकीय पीजी कॉलेज में 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के संदर्भ में सोमवार को परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसडी राठौर ने कहा युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक रहना चाहिए।

जन-जागृति फैलाने में अपना योगदान देना चाहिए, जिससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक ओपी शर्मा ने बताया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर उन प्रतियोगियों को पुरस्कार दिए जाएंगे जिन्होंने स्कूल और कालेज स्तर एवं जिलास्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

पीजी कालेज में मतदाता दिवस के लिए कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि।