यात्रियों के सामान की सुरक्षा के लिए बनेगा क्लॉक रूम

,रात्रि विश्राम के लिए कम दरों पर उपलब्ध होंगे बिस्तर



मंदसौर / पशुपतिनाथ मंदिर में यात्रियों के रुकनें पर सामन की सुरक्षा के लिए क्लाॅक रूम तैयार किए जाऐेंगे। इसके अलावा मंदिर में रात्री विश्राम करने वाले यात्रिओं को कम दरों पर बिस्तर भी उपलब्ध कराऐ जाऐंगे। इस संबंध मे कलेक्टर मनोज पुष्प ने अधिकारियों को निर्देश दिए। मंदिर का आकर्षक रंगरोगन कराते हुए सेल्फी पाइंट बनाने, मंदिर के सामने बड़े गेट का जीर्णोद्धार कराने की जिम्मेदारी नगर पालिका को दी गई हैं। इसके साथ ही बावड़ी का जीर्णोद्धार और सहस्त्रशिवलिंग मंदिर की तरफ से  बाउंड्रीवॉल बनाने के निर्देश भी दिए गए।  


बुधवार को कलेक्टर मनोज पुष्प, एसडीएम अंकिता प्रजापति, एएसपी मनकामना प्रसाद, सीएमओ सविता प्रधान व तहसीलदार नारायण नांदेड़ के साथ मंदिर पहुंचे। नदी किनारे निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मंदिर के दूसरी तरफ घाट को साफ करते हुए आकर्षक रंगरोगन करने को कहा। इससे लोग इस तरफ से मंदिर के साथ सेल्फी ले सकें। वहीं घाट पर सेल्फी पाइंट बनाने को कहा। यहीं से महादेव घाट की तरफ बने बड़े गेट के जीर्णोद्धार के लिए नपा को निर्देशित किया। कलेक्टर ने बावड़ी जीर्णोद्धार कर झरने शुरू कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने यात्री प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने यहां यात्रियों के सामान को सुरक्षित रखने के लिए क्लॉक रूम बनवाने को कहा। साथ ही रात्रि में विश्राम करने वालों के लिए कम दरों पर बिस्तर उपलब्ध हो ऐसी सुविधा करने को कहा। बाहर से आने वाले यात्री को स्वयं अपना भोजन बनाते हैं उनके लिए शेड निर्माण के निर्देश दिए।