विपक्ष और दल के नेता भी कर रहे हैं टिकट के लिए मशक्कत


नई दिल्ली / विधानसभा चुनाव के लिए तीनों बड़ी पार्टियों में उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने की मशक्कत चल रही है। दिल्ली के निगमों में काबिज नेता भी अपने राजनीतिक करियर का ग्राफ बढ़ाने के लिए अब टिकट की जुगाड़ में लग गए हैं। एमसीडी में महत्वपूर्ण पद महापौर, स्थायी समिति अध्यक्ष, नेता सदन, नेता विपक्ष और दल के नेता का होता है। निगम पार्षदी के बाद विधायकी हासिल करने की चाहत में कई लोग अपनी-अपनी राजनीतिक गोटियां सेट करना शुरू कर चुके हैं। पिछले सत्र तक इन पदों पर रहे कुछ पार्षदों का नंबर इस बार लग सकता है। टिकट हासिल करने के लिए इन लोगों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है।



वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में भी तीनों दलों ने अपने-अपने पार्षदों पर लगाया था दांव


साल 2015 के चुनाव में इन पार्षदों काे मिला था टिकट


कांग्रेस : मुकेश गोयल, रीता शौकीन, संदीप तंवर, सतबीर सिंह, जाकिर खान और रिंकू। यह सभी हार गए थे।


भाजपा | रजनी, राम किशन, आजाद सिंह, रेखा गुप्ता, डॉ महेंद्र, राजेश, रविंद्र, सरिता, बीबी त्यागी, जितेंद्र चौधरी, संजय जैन। यह हार गए थे।


आप | नरेश बाल्यान, रघुवेंद्र शौकीन, इमरान हुसैन, महेंद्र यादव, भावना गौड़। यह सभी जीत गए थे।


भाजपा... सदर बाजार, मटियाला, चांदनी चौक, शालीमार बाग सीट पर हैं कई दावेदार


विधानसभा चुनाव में दावेदारी करने वालों में पार्षदों की बड़ी तादाद भाजपा में है। तीन बार से एमसीडी में बीजेपी काबिज है और हर साल मेयर, स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन और नेता सदन का चुनाव होता है। इन पदों पर काबिज मौजूदा नेताओं की बात की जाए तो नॉर्थ एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश, साउथ एमसीडी की नेता सदन कमलजीत सहरावत उम्मीदवारों में से हैं। इनके अलावा नॉर्थ दिल्ली के मेयर अवतार सिंह, नेता सदन तिलकराज कटारिया, साउथ एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन भूपेंद्र गुप्ता और साउथ दिल्ली की मेयर सुनीता कांगड़ा, ईस्ट एमसीडी में नेता सदन निर्मल जैन ने भी दावेदारी ठोंकी है।


अाम आदमी पार्टी... विधायकों का टिकट कटने पर पार्षदों को है उम्मीद  


एमसीडी में नेता विपक्ष की भूमिका आप के पार्षद निभा रहे हैं। नॉर्थ एमसीडी में नेता विपक्ष सुरजीत पवार, साउथ एमसीडी की नेता विपक्ष किशनमती और ईस्ट एमसीडी के नेता विपक्ष रेहित मेहरोलिया दावेदारी कर रहे हैं। नेता विपक्ष के पद पर रह चुके कई पार्षद भी अपनी दावेदारी जता रहे हैं। ईस्ट एमसीडी में नेता विपक्ष रहे कुलदीप कुमार भी दावेदार हैं। साउथ एमसीडी के प्रवीण कुमार, नॉर्थ एमसीडी के अनिल लाकड़ा और ईस्ट एमसीडी के अब्दुल रहमान दावेदारी कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार आप पार्षदों का गणित यह है कि मौजूदा विधायक का टिकट कटने पर उन्हें मौका मिल सकता है।


कांग्रेस में भी कई पार्षद कर रहे अपनी दावेदारी


एमसीडी में कांग्रेस पार्षदों की बात की जाए तो नॉर्थ एमसीडी में कांग्रेस दल के नेता मुकेश गोयल आदर्श नगर, साउथ एमसीडी में कांग्रेस दल के नेता अभिषेक दत्त कस्तूरबा नगर और ईस्ट एमसीडी में कांग्रेस दल की नेता रिंकू जयंत सीमापुरी से दावेदारी कर रही हैं। मुकेश गोयल कांग्रेस के सबसे पुराने हैं। जहां से उन्हें उम्मीदवार बनाने की बात चल रही है वह भी वैश्य बहुल है। इसके अलावा वह साल 2015 में भी वहां से चुनाव लड़े थे। कस्तूरबा नगर से कांग्रेस को लगातार दो चुनाव से हार का सामना करना पड़ रहा है।



Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना