विधायक ने चाैपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

, सीएए पर मांगा समर्थन, कहा- यह देश हित में है





 

सतवास / बागली विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगिण विकास ही मेरा प्रमुख लक्ष्य है। प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में क्षेत्र को विकास की कई सौगातें मिली थी और उसी आधार पर आपने मुझे जीताकर पहली बार सेवा का अवसर दिया। इसके चलते मेरी जिम्मेदारी व दायित्व और बढ़ गया है।

यह बात विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे ने सोमवार को गांव भंडारिया, टिपरास, खपरास, नारायणपुरा, नामनपुर, झिरन्या, बांईजगवाड़ा, भाटबर्डी, गोला, बिचकुआं व बोरकंडिया में आयोजित ग्राम चौपाल में कही। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पारित सीएए विधेयक के लिए ग्रामीणों का सर्मथन भी मंागा। विधायक कन्नौजे ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर उनका त्वरित निराकरण भी किया। साथ ही नामनपुर, ढिरन्या व टिपरास में चाैपाल निर्माण के लिए 1-1 लाख रुपए व भाटबर्डी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 2 लाख की राशि विधायक निधि से देने की स्वीकृति दी। मंडल अध्यक्ष सोहन पटेल, कमलेश जोशी, रेवाराम सारण, हुकुम राठौर, बलराम पटेल, राजा पटेल, मुकेश मालवीय, मन्नू सेठ सहित ग्रामीण मौजूद थे।