वेतन नहीं मिलने से परेशान रेलवे कर्मचारियों ने काम बंद कर किया प्रदर्शन

, अधिकारियों के आश्वासन के बाद की ट्रेनों की सफाई



इंदौर / वेतन नहीं मिलने से नाराज रेलवे स्टेशन पर सफाई करने वाले कर्मचारियों ने सोमवार को काम बंद कर हड़ताल कर दी। यह कर्मचारी प्रायवेट कंपनी के हैं जो ठेके पर रेलवे स्टेशन और ट्रेनों की सफाई का काम करते है। कर्मचारियों ने ट्रेनों की साफ-सफाई का काम रोककर लगभग एक घंटे तक प्रदर्शन किया। हड़ताल की खबर मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों को समय पर वेतन दिलवाए जाने का आश्वासन दिया। उसके बाद कर्मचारी अपने काम पर लौट गए।


जानकारी के अनुसार रेलवे ने स्टेशन और ट्रेनों की सफाई का ठेका इंदौर की कंपनी क्रॉम्पटन ग्रुप को दिया है। कंपनी के कर्मचारियों द्वारा यहां प्रतिदिन साफ-सफाई की जाती है। लेकिन समय पर वेतन नहीं मिलने से नाराज प्रायवेट कंपनी के यह कर्मचारी सोमवार सुबह से काम बंद कर हड़ताल पर चले गए। सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से इंदौर रेलवे स्टेशन से जाने वाली इंदौर-पटना, इंदौर-पुणे सहित अन्य ट्रेनों में ना तो पानी भरा गया और ना साफ-सफाई की गई। पिट लाइन पर भी किसी गाड़ी में सफाई नहीं हो सकी। मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों व संबंधित ठेका कंपनी के अधिकारियों ने नाराज कर्मचारियों से चर्चा कर समय पर वेतन दिलवाए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त कर दी।