वी क्लब ने रोपे गए 500 पौधे





विदिशा / वी क्लब ने गुलाबगंज में एक कार्यक्रम आयोजित कर 500 पौधे रोपे। इस मौके पर नृत्य, वेशभूषा, गायन प्रतियोगिता के साथ ही लकी ड्रा के पुरस्कार भी आयोजन किए गए। इस मौके पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संकल्प वी क्लब की रेखा गुप्ता द्वारा दिलाया गया। इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में लकी गेम में शिल्पी कुरेले, स्वाति खुराना, नृत्य में मिथलेश साहू, हेमा बड़कुल प्रथम रहीं। इसके अलावा गायन प्रतियोगिता में मंजू पांडे, शशि सिलाकारी, सरोज देवलिया, सरोज गुप्ता ने गाना गाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। साथ ही फनी ड्रेस कांप्टीशन में डिंपल सुहाने, राजश्री कपूर, रुपलता सोनी, लकी ड्रा में सुषमा बिरथरे, नीतू, अनामिका, संध्या, कौशल, प्रीति जैन सरप्राइज गेम में विजेता रहे।