ट्रक चेकिंग की तो संतरे की पेटियोंं में मिली 55 लाख की शराब

चालक ने कागज नहीं दिखाए, चेकिंग की तो संतरे की पेटियोंं में मिली 55 लाख की शराब



इंदौर / आबकारी विभाग ने राऊ-मानपुर फाेरलेन पर संतरे के ट्रक में संतरे की पेटियाें के पीछे छुपा कर ले जाई जा रही 1150 पेटी अंग्रेजी शराब काे जब्त किया है। इस शराब की कीमत करीब 55 लाख रु. बताई जा रही है। कार्रवाई में संभागीय उड़दस्ता इंदाैर, आबकारी अलीराजपुर व महू की टीम तैनात रही।


आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियाें काे सूचना मिली थी की गुजरात की तरफ बड़ी मात्रा में अवैध रूप से शराब ले जाई जा रही है। इस पर इंदाैर, महू व अलीराजपुर की टीम सुबह से मानपुर फाेरलेन पर कांकरिया गांव के समीप तैनात थी। सुबह 9 बजे टीम ने संतरे से भरे ट्रक काे राेका। जब टीम ने ट्रक चालक जावेद मंसूरी से संतरे परिवहन के दस्तावेज मांगे ताे वहीं नहीं दिखा सका।


जिसके बाद टीम ने ट्रक की चेकिंग की व संतरे की पेटियाें काे हटाकर देखा ताे उसके पीछे 1150 पेटी अंग्रेजी शराब की मिली। यह शराब चंदीगढ़ च्वाइस ब्रांड की बताई जा रही है। टीम ने चालक काे हिरासत में लेकर ट्रक जब्त किया।


आबकारी विभाग के अधिकारियाें ने बताया कि संभवत: यह शराब गुजरात ले जाई जा रही थी। वहीं चालक से जब हमनें पूछताछ ताे उसने सिर्फ इतना बताया की उसे एक व्यक्ति ने 10 हजार रु. में अलीराजपुर में ट्रक में जमा माल छाेड़ने के लिए कहा था। बस यह दस हजार रु. का लालच ही मुझे महंगा पड़ गया। अब टीम चालक ने ट्रक राऊ में किससे लिया और कहां ले जा रहा था व शराब का मालिक काैन है इसकी जानकारी जुटा रही है।