, दोस्त का जन्मदिन मना लौट रहे थे घर
प्रतापगढ़ / राजस्थान के प्रतापगढ़ में मंगलवार देर रात बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों में एक समीर नाम का युवक भी है। मंगलवार को ही उसका जन्मदिन था। हादसा अवलेश्रवर टोल प्लाजा के पास हुआ। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया सड़क हादसे में प्रतापगढ़ के वाटर वर्क्स रोड इलाके में रहने वाले सोहेल, तौकीर और समीर की मौत हो गई। तीनों समीर का जन्मदिन मनाकर मंदसौर से लौट रहे थे। अवलेश्रवर टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां समीर और तौकीर ने दम तोड़ दिया। वहीं सोहेल को उदयपुर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।