ट्रांसफर एक रीति है अपने कार्य से अलग पहचान बनाई साधना सिंह ने
तेजतर्रार महिला एसआई साधना सिंह का विदाई समारोह आयोजित
दतिया / अल्प आयु में अपनी कवलियत के बल पर पुलिस विभाग में आकर अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवाओ को जनता तक देना यह इतनी कम उम्र में सम्भव नही है लेकिन यह सावित करके दिखाया है थाना प्रभारी साधना सिंह ने जो इतने कम समय मे इस क्षेत्र को शांति प्रदान की शांति का माहौल जो थाना प्रभारी के रूप में साधना सिंह ने दिया है। यह हम कभी नही भूलेंगे उक्त बात पूर्व मंडी अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने थाना डिरोलीपार में थाना प्रभारी साधना सिंह के विदाई समारोह के दौरान कही। समारोह में नवनियुक्त थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह राठौर का स्वागत नए थाना प्रभारी के रूप में आमजनों ने किया और थाना प्रभारी साधना सिंह की विदाई आलम शुरू हुआ जिसमे ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया समेत सेवढा नगर के लोग उनके विदाई समारोह में पहुचे और पुष्प माला एव पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया इस मौके पर श्रीलाल कुशवाह ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि कम समय मे इतना नाम जो अपनी ड्यूटी की दम पर कमाया है वह साधना सिंह है जिन्होंने गरीबो के लिए हमेशा सहायता की है थाने पर जो भी आया वह न्याय पाकर ही खुस होकर घर गया है विदाई समारोह में पुलिस स्टाफ समेत क्षेत्र के लोगो ने नम आंखों से विदाई की। स्वागत के क्रम में विदाई समारोह राजशॉपिंग मॉल सेवढा में भी किंग गया जहाँ पर सतेंद्र यादव, राजकुमार पटवा, नरेंद्र मित्तल, उत्तम शर्मा ने किया । इस मोके पर थाना प्रभारी असवार दीपेंद्र यादव, संजू दीक्षित, उदयवीर भदौरिया, मुकेश यादव, श्यामू ठाकुर, अरविंद यादव, नरेश यादव समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन शामिल हुए।
ट्रांसफर एक रीति है अपने कार्य से अलग पहचान बनाई साधना सिंह ने