स्वच्छता को जन आंदोलन बनाएं


करैरा / शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का कैंप नगर के धार्मिक स्थल गणेश मंदिर पर संचालित है। संचालन के दौरान सीएमओ दिनेश श्रीवास्तव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता को जन आंदोलन बनाएं व पॉलिथीन के दुरुपयोग के कुप्रभाव बताए। सीएमओ ने कहा कि शहर में गंदगी की वीडियो मेरे नंबर पर वाट्स एप कर सकती हैं। जिसका मैं तत्काल निराकरण करूंगा। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी संध्या त्रिपाठी ने बताया कि यह शिविर सात जनवरी से प्रारंभ हुआ जो 14 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान उन्होंने छात्राओं द्वारा किए गए कार्यकलापों की जानकारी भी दी। शिविर में एनएसएस की कैप्टन मुस्कान बानो ने एनएसएस का बैज लगाकर मुख्य अतिथि सीएमओ दिनेश श्रीवास्तव का स्वागत किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक मुरारीलाल गुप्ता, प्रदीप अवस्थी, ब्रिजेंद्र सिंह बैस सहित एनएसएस की 30 छात्राएं मौजूद थी।