, 3 घंटे बाद नीचे उतारा जा सका
दौसा / दाैसा जिले के सिंडोली गांव में गुरुवार को एक आवारा सांड सीढ़ियों से होते हुए तीन मंजिला मकान की छत में चढ़ गया। वह चढ़ तो गया, लेकिन तीन घंटे तक वहीं फंसा रहा। क्रेन की सहायता से करीब 3 घंटे बाद सांड को नीचे उतारा जा सका।
सांड के छत पर चढ़ने पर ग्रामीणों ने सूचना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दी। सूचना के बाद सरपंच बोहरीलाल मीणा मौके पर पहुंचे। सरपंच ने पुलिस को मामले से अवगत कराय। इसके बाद कोलवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्राम पंचायत से क्रेन मंगवाई। तीन घंटे की मशक्कत के बाद सांड को तीन मंजिला मकान से उतारा जा सका।